छपरा: जिले में गुरुवार को एसटीईटी संघर्ष समिति ने डीएम कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जब तक रिजल्ट घोषित नहीं किया जाता है, तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा. इसके पहले गुरुवार को अभ्यर्थियों का गुट छपरा के राजेन्द्र स्टेडियम से पहले जिला शिक्षा अधीक्षक के कार्यालय पहुंचा. फिर वहां से पैदल मार्च करते हुए सारण के डीएम कार्यालय पहुंचा.
सरकार के विरोधी में नारेबाजी
पुलिसकर्मियों ने इस दौरान डीएम कार्यालय के मुख्य द्वार को बंद कर दिया. जिसके बाद सभी अभ्यर्थियों ने काफी देर तक डीएम कार्यालय के बाहर जमकर सरकार विरोधी नारेबाजी की. इन अभ्यर्थियों का कहना है कि विगत 28 जनवरी को बीएसईबी ने एसटीईटी की परीक्षा बिना किसी धांधली के आयोजित की थी.
चार केंद्रों पर परीक्षा रद्द
बिहार के चार केंद्रों पर धांधली के कारण परीक्षा रद्द करके पुनः 26 फरवरी को परीक्षा लिया गया. दोनों तिथि में लिये गये परीक्षा का उत्तर पत्रिका भी जारी किया गया. कार्यालय से 15 मई तक रिजल्ट की घोषणा करने की बात भी कही गयी. लेकिन सिर्फ शक के आधार पर परीक्षा को रद्द कर दिया गया.
रिजल्ट जारी करने की मांग
इस परीक्षा में कदाचार ना हो, इसके लिए परीक्षा केंद्र पर जैमर तक लगाया गया था. वहीं परीक्षा के बाद बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने भी वीडियो कांफ्रेंसिंग से कहा था कि परीक्षा को सफलतापूर्वक और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया है. उन्होंने कहा कि इस बार ना ही कोई भी प्रश्न आउट ऑफ सेलेबस है और ना ही कहीं पर धांधली ही हुई है. अभ्यर्थियों ने कहा कि इसके बाद भी परीक्षा को क्यों रद्द किया गया, हम सभी इस बात को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. हमारी मांग है कि जल्द से जल्द रिजल्ट जारी किया जाए.