छपरा: 'कुछ नहीं हुआ था. घेर कर मार डाला. तीन लोगों की हत्या कर दी. गाड़ी जा रही थी. इस दौरान चोर-चोर बोलकर मार दिया.' ये लफ्ज हैं मृतक नौशाद के बेबस लाचार पिता मोहम्मद आजाद के.
रोते-रोते सड़क पर बदहवास हो रहे पिता मोहम्मद नौशाद बार-बार यही कह रहे हैं कि उनका बेटा पशु खरीदने गया था. इन लोगों ने उसे चोर-चोर बोलकर मार दिया. हाय रे मेरा लाल.
क्या है पूरा मामला
छपरा के बनियापुर थाना क्षेत्र के पिठौरी नंदलाल टोला गांव में तीन लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. मृतकों में पैगम्बरपुर निवासी नौशाद, कन्हौली मनोहर के राजू नट और वीरेश नट बताए जा रहे हैं. हालांकि, पुलिस ने मृतकों के नाम की पुष्टि नहीं की है.
ये तो मॉब लिंचिंग हुई!
स्थानीय लोगों ने चोरी का आरोप लगाया है. लोगों का कहना है कि पिकअप वैन से चोर गांव में चोरी करने पहुंचे थे. वो लोगों के पालतू पशु चोरी कर रहे थे. तभी किसी ग्रामीण के शोर मचाने पर लोग एकत्रित हो गये और चोरों की जमकर पिटाई कर दी. इस घटना में मौके पर ही एक की मौत हो गई. वहीं, अन्य दो की मौत अस्पताल में हुई. लोगों ने पिकअप गाड़ी को जब्त कर पुलिस के हवाले कर दिया.
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
वहीं, मृतकों के परिजनों का आरोप है कि ये लोग चोरी करने नहीं गए थे. बल्कि पशु खरीदने जा रहे थे, तभी बीच रास्ते में लोगों ने पकड़ लिया और पीट-पीटकर हत्या कर दी. गांव के सरपंच ने फोन कर जानकारी दी कि तीन चोरों को पकड़ा गया है. हम लोगों ने जब छानबीन की तो पता चला कि उनकी बेरहमी से पिटाई की गई है. जिसके कारण तीनों की मौत हो गई.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटकर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस दोनों पक्षों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है.