छपरा: इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी (आईआरसीएस) की स्थापना 1920 में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी एक्ट के तहत हुई थी. वहीं 1920 के संसद अधिनियम एक्सवी के तहत शामिल की गई थी. इस सोसाइटी का लक्ष्य संघ के सशस्त्र बलों के विस्थापित बीमार और घायल सदस्यों को सहायता, महामारी, भूकंप, अकाल, बाढ़ और अन्य आपदाओं के कारण होने वाले प्रभावितों के लिए राहत की व्यवस्था कराना है.
इसी क्रम में जिले में राज्य मुख्यालय ने इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी को राहत सामग्री उपलब्ध करायी है, जिससे बाढ़ पीड़ितों के बीच वितरित किया जा सके. जिला सचिव जिन्नत जरीना मसीह ने बताया कि जिले में उत्पन्न बाढ़ क्षेत्र इलाके में राहत सामग्री का वितरण किया जाना है. इसके लिए राज्य मुख्यालय ने रेड क्रॉस सोसाइटी को राहत सामग्री उपलब्ध करायी है.
राहत सामाग्री का किया गया वितरण
जिन्नत जरीना मसीह ने कहा कि इस महामारी के रोकथाम के लिए रेड क्रॉस सोसाइटी शुरू से अब तक लगातार काम करती चली आ रही है. बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहे लोगों की सहायता की दिशा में भी रेड क्रॉस सोसाइटी ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है. वहीं राज्य मुख्यालय की ओर से व्यापक स्तर पर सहयोग के रूप में राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई. पटना रेड क्रॉस सोसाइटी राज्य मुख्यालय से बाढ़ पीड़ितों के सहायता के लिए राहत सामग्री छपरा शाखा को भेजा गया. वहीं रेड क्रॉस सचिव जीनत जरीना मसीह के देख-रेख में युवा इकाई ने छपरा रेड क्रॉस ऑफिस उतारा.
बाढ़ से किसान परेशान
जिले के आठ प्रखण्ड बाढ़ से बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं. बाढ़ से किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. सड़कें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं. इसके साथ ही कई प्रखंडों के पावर हाउस में भी पानी घुस जाने के कारण बिजली की सप्लाई बंद कर दी गई है. वहीं बाढ़ पीड़ितों के बीच खाने-पीने की समस्या भी उत्पन्न हो गई है.