सारण: बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Elections In Bihar) की घोषणा होते ही शराब की बड़ी खेप बाहर के प्रदेशों से आनी शुरू हो गई है. शराब कारोबारी बाहर के राज्यों से बड़ी मात्रा में शराब की तस्करी कर रहे हैं. वहीं बिहार के सारण जिले के छपरा में पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान भारी मात्रा में स्प्रिट बरामद (Spirit Recovered) की है.
इसे भी पढ़ें: छपरा: 5155 स्प्रिट के साथ 7 तस्कर गिरफ्तार, ट्रक और कार जब्त
छपरा के दरियापुर थाना (Dariyapur Police Station) अंतर्गत नाथा छपरा देवी स्थान के पास से स्प्रिट की खेप बरामद की गई है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली था कि बाहर के राज्यों से स्प्रिट की खेप बिहार लाई जा रही है. जिसके बाद दरियापुर थाना अध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें: औरंगाबाद: 560 लीटर स्प्रिट के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को एक ट्रक पर संदेह हुआ. जिसके बाद चेकिंग के क्रम में ट्रक से लगभग 2600 लीटर स्प्रिट बरामद की गई. इसके साथ ही एक ट्रक और एक बाइक भी जब्त किया गया. हालांकि तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.
ट्रक में 100 गैलन से भी ज्यादा स्प्रिट भर कर रखे गए थे. जिसका प्रयोग शराब बनाने में किया जाना था. इस मामले में एसपी ने बताया कि इसमें संलिप्त शराब कारोबारियों को चिन्हित कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.