ETV Bharat / state

पर्व को लेकर स्पेशल ट्रेन की हुई शुरुआत, ट्रेन चल रही है पूरी खाली

​​​​​​​कई अन्य यात्रियों ने बताया कि इसके स्लीपर और एससी कोच में यात्री बिल्कुल नहीं है. इस ट्रेन का किराया भी अन्य ट्रेनों के मुकाबले ज्यादा है. उनका कहना है कि इसमें चारों तरफ गन्दगी फैली रहती है.

स्पेशल ट्रेन से नहीं हुआ यात्रियों को फायदा
author img

By

Published : Oct 15, 2019, 7:37 PM IST

सारण: दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ महापर्व के समय ट्रेन में भीड़ हर साल बढ़ जाती है. इसको लेकर रेल प्रशासन की ओर से यात्रियों के लिए इस साल पूजा स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत की गई है. ताकि देश में कई जगहों पर रह रहे बिहार के लोग अपने गृह राज्य आसानी से पहुंच सकें. लेकिन ये सभी ट्रेनें अभी तक खाली ही जा रही हैं.

पर्व को लेकर स्पेशल ट्रेन की शुरुआत
दरअसल, रेल प्रशासन की तरफ से सोमवार को छ्परा जंक्शन से हावड़ा जाने के लिये पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया गया. वहीं इस स्पेशल ट्रेन के यात्रियों ने बताया कि सभी रूटीन ट्रेनों में रिजर्वेशन नहीं मिल रहा है और नो रूम हो गया है. रूटीन ट्रेनों में मारामारी चल रही है और पूजा स्पेशल ट्रेन पूरी तरह से खाली है.

स्पेशल ट्रेन से यात्री हैं नाखुश

यात्रियों को हो रही परेशानी
कई अन्य यात्रियों ने बताया कि इसके स्लीपर और एसी कोच में यात्री बिल्कुल नहीं है और इस ट्रेन का किराया भी अन्य ट्रेनों के मुकाबले ज्यादा है. जिस कारण यह ट्रेन खाली है. उन्होंने कहा कि इस ट्रेन में चारों तरफ गन्दगी फैली हुई है. इन ट्रेनों के चलने का भी कोई टाइम टेबल निश्चित नहीं है. कहीं भी ये स्पेशल ट्रेन रुक जाती है. वहीं, इस मामले में स्टेशन मास्टर ने कुछ भी बताने में दिलचस्पी नहीं दिखाई.

special train for festival
स्पेशल ट्रेन चल रही है पूरी खाली

सारण: दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ महापर्व के समय ट्रेन में भीड़ हर साल बढ़ जाती है. इसको लेकर रेल प्रशासन की ओर से यात्रियों के लिए इस साल पूजा स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत की गई है. ताकि देश में कई जगहों पर रह रहे बिहार के लोग अपने गृह राज्य आसानी से पहुंच सकें. लेकिन ये सभी ट्रेनें अभी तक खाली ही जा रही हैं.

पर्व को लेकर स्पेशल ट्रेन की शुरुआत
दरअसल, रेल प्रशासन की तरफ से सोमवार को छ्परा जंक्शन से हावड़ा जाने के लिये पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया गया. वहीं इस स्पेशल ट्रेन के यात्रियों ने बताया कि सभी रूटीन ट्रेनों में रिजर्वेशन नहीं मिल रहा है और नो रूम हो गया है. रूटीन ट्रेनों में मारामारी चल रही है और पूजा स्पेशल ट्रेन पूरी तरह से खाली है.

स्पेशल ट्रेन से यात्री हैं नाखुश

यात्रियों को हो रही परेशानी
कई अन्य यात्रियों ने बताया कि इसके स्लीपर और एसी कोच में यात्री बिल्कुल नहीं है और इस ट्रेन का किराया भी अन्य ट्रेनों के मुकाबले ज्यादा है. जिस कारण यह ट्रेन खाली है. उन्होंने कहा कि इस ट्रेन में चारों तरफ गन्दगी फैली हुई है. इन ट्रेनों के चलने का भी कोई टाइम टेबल निश्चित नहीं है. कहीं भी ये स्पेशल ट्रेन रुक जाती है. वहीं, इस मामले में स्टेशन मास्टर ने कुछ भी बताने में दिलचस्पी नहीं दिखाई.

special train for festival
स्पेशल ट्रेन चल रही है पूरी खाली
Intro: स्पेशल ट्रेन खाली।छ्परा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट । छ्परा।दुर्गा पूजा और दीपावली तथा छठ महा पर्व को लेकर रेल प्रशासन ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुये कई जगहों से बिहार लिये के पुजा स्पेशल ट्रैनो का परिचालन शुरु किया गया है।रेलवे ने अपनी तैयारी छठ महापर्व पर देश के विभिंन जगहों पर रह रहे बिहार के लोग अपने गृह राज्य बिहारआसानी से पहुच सके इसके लिये की है।


Body:वही आज छ्परा जंक्सन से हावड़ा जाने के लिये पुजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन शूरू किया गया है ।वही इस स्पेशल ट्रेन के यात्रियों ने etv bharat से अपने अनुभव को शेयर करते हुये कहा की सभी रूटीन ट्रेनों मे रिजर्वेशन नही मिल रहा है और नो रूम हो गया है। रूटीन ट्रैनो मे मारामारी चल रही है और पुजा स्पेशल ट्रेन पूरी तरह से खाली है।इसके स्लीपर और एससी कोच मे यात्री है ही नही।और किराया भी अन्य ट्रेनों के मुकाबले ज्यादा है ।वही गन्दगी का यह आलम हैं की आप खुद देख ले।


Conclusion:वही इन ट्रैनो का चलने का भी कोई टाईम टेबल नही है रेल प्रशासन जहा चाहता है रोककर अन्य रूटीन ट्रैनो को पास कराने लगता है।अगर आप त्योहारों पर घर जा रहे है।तो शायद आपका त्योहार ट्रेन मे ही बीत जाये। एक यात्री ने बताया की एक तो यह ट्रेन काफी लेट आयी है।और जाने का समय से ज्यादा हो जाने के बाद भी अभी तक जाने की कोई जानकारी नहीं दी जा रही है।अभी तक इंजन भी नही लगाया गया है।कोलकाता कब तक यह ट्रेन प हुचेगी कुछ कहा नही जा सकता ।आदमी मजबुरी मे इस तरह की ट्रेन मे कोई अन्य विकल्प नही रहने के कारण यात्रा करने को मजबुर हो जाता है।वही ट्रेन मे गन्दगी को लेकर जब etv bhaart के इस सवाददाता ने स्टेशन डाइरेक्टर का ध्यान इस ओर दिलाया तो उन्होने कहा की मै तुंरत सफाई कराता हू। बाईट स्पेशल ट्रेन से हावड़ा जाने वाले यात्रियों का बाईट स्टेशन डाइरेक्टर छ्परा जंक्सन संजय शर्मा का
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.