समस्तीपुर: वर्ष 2008 बैच के पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन ने बुधवार को जिले में अपना पदभार संभाला. पुलिस अधीक्षक ने कार्यालय पहुंचते ही अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए.
बता दें कि इस बैठक में हेड क्वार्टर डीएसपी, सदर डीएसपी, सदर इंस्पेक्टर, मुफस्सिल इंस्पेक्टर, नगर थाना प्रभारी, मुफस्सिल थाना प्रभारी सहित पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले पुलिसिंग को बेहतरीन बनाने की बात कही और अपराध नियंत्रण को लेकर चिंता व्यक्त की. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपराध पर नियंत्रण सबकी पहली प्राथमिकता होगी.
पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों से की बातचीत
बैठक के बाद एसपी विकास वर्मन ने पत्रकारों से बात की. उन्होंने बताया कि समस्तीपुर जिले में अपराध को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ नई रणनीति बनाई जा रही है. साथ ही अपराध पर लगाम लगाने और पुलिसिंग को और बेहतर बनाने का भरोसा दिया.
शराब पर भी लगेगी रोक
वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शराब को लेकर भी पुलिस अधिकारियों को टास्क दी गई है. उस पर भी मॉनिटरिंग की जाएगी. अपराध और शराब को लेकर कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा. साथ ही एक-दो दिनों के अंदर पूरे जिले के थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर बेहतर पुलिसिंग को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया जाएगा.