ETV Bharat / state

एक्शन में सारण SP: थाना अध्यक्ष समेत 54 पुलिस पदाधिकारियों पर की कार्रवाई - छपरा में असपी की कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक के कड़े रुख का असर अब दिखने लगा है. कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने तथा सरकारी आदेशों की अवहेलना करने का आरोप में सभी थानाध्यक्षों को 1 दिन की वेतन में कटौती करने का 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण पूछे जाने का आदेश दिया है.

SP
SP
author img

By

Published : Jan 31, 2021, 9:17 PM IST

सारण: छपरा के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने जिले के लगभग सभी थाना अध्यक्ष समेत 54 पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ एक साथ बड़ी कार्रवाई की है. एसपी संतोष कुमार ने योगदान करने के समय ही यह संकेत दे दिया था कि कर्तव्य के प्रति ईमानदारी आवश्यक है और इसके प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

पुलिस अधीक्षक के कड़े रुख का असर अब दिखने लगा है. कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने तथा सरकारी आदेशों की अवहेलना करने का आरोप में सभी थानाध्यक्षों को 1 दिन की वेतन में कटौती करने का 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण पूछे जाने का आदेश दिया है. इसके साथ ही 1 दिन की सजा भी दी गई है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराध नियंत्रण, विधि व्यवस्था, शराबबंदी, वाहन जांच अभियान, रात्रि गश्ती, फरार अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर आदेशों का अनुपालन नहीं करने के आरोप में चिन्हित कर थानाध्यक्ष समेत 54 पुलिसकर्मी पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ें: कोविड-19 वैक्सीन के वेस्ट से निपटने का बेस्ट इलाज

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शराब बनाने, बेचने, भंडारण करने और चुलाई करने पर भी रोक लगाने के लिए तीन दिवसीय अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के दौरान प्रभावकारी ढंग से काम नहीं करने वाले थानाध्यक्ष और पुलिस पदाधिकारियों को भी चिन्हित किया गया है. उनके विरुद्ध कार्रवाई की गई है.

पढ़ें: बच्चे बोले- स्कूल के क्लास को बहुत कर रहे हैं मिस, ऑनलाइन में अच्छे से नहीं हो पाती पढ़ाई

बता दें कि विधि व्यवस्था नियंत्रण और अपराध नियंत्रण के लिए उन्होंने लगातार मुहिम चलाई है और 1 माह के भीतर करीब 700 से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है. इसमें सबसे अधिक लगभग 300 शराब कारोबारी जेल भेजे गए हैं.

सारण: छपरा के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने जिले के लगभग सभी थाना अध्यक्ष समेत 54 पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ एक साथ बड़ी कार्रवाई की है. एसपी संतोष कुमार ने योगदान करने के समय ही यह संकेत दे दिया था कि कर्तव्य के प्रति ईमानदारी आवश्यक है और इसके प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

पुलिस अधीक्षक के कड़े रुख का असर अब दिखने लगा है. कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने तथा सरकारी आदेशों की अवहेलना करने का आरोप में सभी थानाध्यक्षों को 1 दिन की वेतन में कटौती करने का 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण पूछे जाने का आदेश दिया है. इसके साथ ही 1 दिन की सजा भी दी गई है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराध नियंत्रण, विधि व्यवस्था, शराबबंदी, वाहन जांच अभियान, रात्रि गश्ती, फरार अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर आदेशों का अनुपालन नहीं करने के आरोप में चिन्हित कर थानाध्यक्ष समेत 54 पुलिसकर्मी पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ें: कोविड-19 वैक्सीन के वेस्ट से निपटने का बेस्ट इलाज

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शराब बनाने, बेचने, भंडारण करने और चुलाई करने पर भी रोक लगाने के लिए तीन दिवसीय अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के दौरान प्रभावकारी ढंग से काम नहीं करने वाले थानाध्यक्ष और पुलिस पदाधिकारियों को भी चिन्हित किया गया है. उनके विरुद्ध कार्रवाई की गई है.

पढ़ें: बच्चे बोले- स्कूल के क्लास को बहुत कर रहे हैं मिस, ऑनलाइन में अच्छे से नहीं हो पाती पढ़ाई

बता दें कि विधि व्यवस्था नियंत्रण और अपराध नियंत्रण के लिए उन्होंने लगातार मुहिम चलाई है और 1 माह के भीतर करीब 700 से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है. इसमें सबसे अधिक लगभग 300 शराब कारोबारी जेल भेजे गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.