छपरा: एसपी हरकिशोर राय ने सीमा पर तैनात पुलिस कर्मियों को पुष्प माला पहना कर और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के बीच संक्रमण की परवाह किये बगैर जिले की सीमा पर रात-दिन ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी असली योद्धा हैं. आम लोगों को इन योद्धाओं के साथ सहयोग की भावना अपनानी चाहिए.
लॉक डाउन का करें पालन
एसपी ने ड्यूटी पर तैनात कर्मियों के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि आपदा की इस घड़ी में उन्हें और निष्ठा के साथ काम करने की जरूरत है. उन्होंने आमलोगों से अपील करते हुए कहा कि लॉक डाउन के नियमों का पालन करें. आवश्यक हो तब ही घर से निकलें. बिना कार्य सड़क पर घूमने वालों पर कार्यवाई होगी.
स्थानीय अधिकारियों को दें सूचना
एसपी हरकिशोर राय ने कहा कि सीवान में कोरोना के कई मरीज मिले हैं. ऐसे में सीमा क्षेत्र पर रह रहे ग्रामीणों को विशेष एहतियात की जरूरत है. आसपास में यदि कोई बीमार हो तो उसकी सूचना स्थानीय अधिकारियों को दें. उन्होंने कहा कि जबतक हम सोशल डिस्टेंस का पूर्ण पालन नहीं करेंगे, हम सुरक्षित नहीं हैं. बता दें इस दौरान दर्जनों ग्रामीणों ने सीमा पर तैनात योद्धाओं का स्वागत पुष्प वर्षा कर किया.