छपरा: जिले के नैनी में द्वारिका धीश मंदिर में लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. मंदिर न्यास परिषद की तरफ से मंदिर बन्द रखने का आह्वान किया गया था. लेकिन श्रद्धालु बिना मास्क लगाए मंदिर पहुंच रहे हैं. सैकड़ों की संख्या में मंदिर पहुंचे भक्त सोशल डिस्टेंसिंग तोड़ते नजर आए.
इस बाबत मंदिर समिति के सदस्य अखलेश सिंह ने बताया कि बिहार के बहुत सारे मंदिर बन्द हैं. आदेश है लेकिन इस मंदिर पर कोई सूचना नहीं है. ऐसे में महामारी के इस दौर में छपरा शहर से 5 किलोमीटर दूर स्थित इस मंदिर में कोरोना संक्रमण को लेकर खतरा बढ़ता नजर आ रहा है.
सावन के दूसरी सोमवारी को उमड़ी भीड़
नैनी स्थित ये मंदिर बहुत ही सुंदर और बड़ा है. जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. लेकिन लोगों को इस महामारी से डर नहीं लग रहा है. तभी तो वे बिना मास्क भगवान की पूजा करने पहुंच रहे हैं. वहीं पूजा करने आई श्रद्धालु से इस बारे में सवाल किया गया तो उसने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग यहां है ही नहीं. बहुत सारे लोग पूजा करने आए हैं. ऐसे में क्या कर भी सकते हैं.
सख्त कार्रवाई की जरूरत
बहरहाल, सावन के दूसरे सोमवार को भक्ति भाव में लीन लोगों पर शायद प्रशासन की नजर नहीं पड़ रही. लेकिन जरा सी चूक कोरोना की चेन बना सकती है. ऐसे में जरूरत है लोगों को सावधान करते हुए सख्त कार्रवाई की जाए.