छपरा: बिहार के छपरा में अमनौर थाना क्षेत्र निवासी महिला को सांप ने डंस लिया. परिजनों ने सांप को भी पकड़ लिया और महिला के साथ सांप को भी अस्पताल लेकर पहुंच गए. वहां से इलाज के बाद महिला को सदर अस्पताल भेज दिया गया. जहां इलाज के बाद महिला की स्थिति सामान्य हो गई. परिजनों के मुताबिक महिला आलू के खेत में किसी काम से गई थी.
यह भी पढे़ं- किशनगंज: झाड़-फूंक के चक्कर में बच्चे की मौत
महिला को सांप ने काटा: पीड़ित महिला ने बताया कि वह अपने खेत में किसी काम से गई थी. तभी वहां पर सांप ने डंस लिया. तभी उसने सांप को झटक कर किनारे कर दिया. जानकारी मिलने के बाद परिजन भी खेत पर पहुंचे और सांप को भी पकड़कर बोरे में बंद कर दिया. वहां से महिला को इलाज के लिए मढ़ौरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और अपने साथ उस सांप को भी लेते गए. ताकि डॉक्टर इलाज सही तरीके से कर पाए. डॉक्टरों की सलाह पर उसे अस्पताल के कैंपस में घुमाया गया.
इलाज के बाद हालत स्थित: परिजनों का कहना है कि इलाज के बाद हालत सही है. उसके बाद बताया कि हम लोगों ने सांप को नहीं मारा क्योंकि झाड़-फूंक करते समय जिस सांप ने काटा है, उसे जीवित रहना चाहिए. बहरहाल यह छपरा के सदर अस्पताल में लोगों के लिए कौतूहल का केंद्र बना हुआ है. वहीं, परिजनों ने सांप को छपरा सदर अस्पताल के रेलिंग पर बोरे में बंद करके रख दिया.
"आलू के खेत में आलू उखाड़ने गए, उसी समय सांप ने डंस लिया. उसके बाद सांप को उठाकर साइड में कर दिए. परिजनों को जानकारी मिली तब अस्पताल में इलाज के लिए लेकर आए. -तेतरी देवी, पीड़ित महिला