सारण(छपरा): प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस आए दिन अवैध कारोबार का खुलासा कर तस्करों को गिरफ्तार कर रही है. फिर भी इस अवैध धंधे पर पूर्ण विराम नहीं लग पा रहा है. ताजा मामले में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. हालांकि उसका भतीजा भागने में कामयाब रहा.
10 लीटर शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार
पूरा मामला मशरक थाना क्षेत्र के राजापट्टी गोला के पास का है. जहां पुलिस ने एक होटल पर छापेमारी कर 10 लीटर शराब के साथ होटल संचालक के चाचा राजू साह को गिरफ्तार कर लिया. जबकी छापेमारी की भनक लगते ही संचालक सतीश कुमार फरार हो गया.
होटल संचालन की आड़ में शराब का धंधा
पुलिस ने बताया कि होटल संचालन की आड़ में शराब का अवैध कारोबार किया जा रहा है. गिरफ्तारी कारोबारी पर बिहार मध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर लिया है. जल्द ही होटल संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.