सारण (छपरा): खैरा थाना अंतर्गत महम्मदपट्टी गांव में सामुदायिक शौचालय विवाद में दबंगों ने लाठी-डंडे से छह लोगों पर हमला बोल दिया. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, अभी तक पुलिस थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.
यह भी पढ़ें: सारण में बार बालाओं ने जमकर लगाये ठुमके, वीडियो हो रहा वायरल
सामुदायिक शौचालय विवाद में छह लोग घायल
गंभीर रूप से जख्मी में खैरा थाना क्षेत्र के महम्मदपट्टी गांव निवासी प्रदीप कुमार (25), स्वर्गीय बिंदा राम के 50 वर्षीय पुत्र राज नारायण राम. उनका 22 वर्षीय पुत्र पप्पू राम एवं सूरज राम का 45 वर्षीय पुत्र राजेंद्र राम शामिल हैं. घटना के संबंध में जख्मी व्यक्तियों ने बताया कि उनके गांव में सामुदायिक शौचालय बनाया गया है. जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया.
पुलिस थाने में हुई एफआईआर दर्ज
वहीं, गांव के कुछ दबंग लोग उन्हें जाने से रोकते हैं. जिसको लेकर विवाद चल रहा था. इसी बीच गांव के कुछ दबंग लोगों ने उनके ऊपर लाठी-डंडे एवं रॉड से हमला बोल दिया. जिससे वे सभी गंभीर रूप से जख्मी हो गए. हालांकि, इस मामले में खबर लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई जा सकी है. इस बात को लेकर गांव में आक्रोश बना हुआ है.