ETV Bharat / state

सारण:दो बहनों के बीच विवाद के बाद एक ने लगाई फांसी, अस्पताल में भर्ती - बहन ने लगाई फांसी

सारण में दो बहनों के आपसी विवाद में एक बहन ने फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास (Sister Attempted Suicide in saran) किया. उसने अपने आप को एक कमरे में बन्द कर फांसी लगा ली. घटना घोघिया गांव की है. पढ़ें पूरी खबर...

सदर अस्पताल
सदर अस्पताल
author img

By

Published : Oct 26, 2022, 8:49 PM IST

छपरा: बिहार के सारण में दो बहनों के आपसी विवाद में एक बहन ने आत्महत्या का प्रयास किया. उसने अपने आप को एक कमरे में बन्द कर फांसी लगा ली. परिवार वालों को अनहोनी की आशंका हुई. परिवार वालों ने दरवाजा खटखटाया. नहीं खुलने पर दरवाजा को तोड़कर देखा तो वह दुपट्टा के सहारे से छत से लटकी हुई थी. आनन फानन में लड़की को उतार कर मशरक पीएसी पहुंचाया. घटना घोघिया गांव की है.

ये भी पढ़ें : बिहार में महिला ने तीन बच्चों के साथ कुंए में लगाई छलांग, सभी की मौत.. पति गिरफ्तार


चिकित्सक ने छपरा सदर हॉस्पिटल किया रेफर : पीचसी पर ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक अभिनव आनंद ने उसका प्राथमिक उपचार किया. उसके बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए छपरा सदर हॉस्पिटल रेफर कर दिया है. इसके बाद परिजन उसके लेकर छपरा सदर अस्पताल ले गए. फिलहाल उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. उसकी पहचान घोघिया गांव निवासी ललन राम के 20वर्षीय पुत्री पुतुल कुमारी के रुप में हुई.


"दोनों सगी बहन में आपस में विवाद हो गया. एक बहन ने अपने आपको कमरे में बंद कर लिया. काफी देर तक जब घर का दरवाजा देर तक नहीं खुला तो दरवाजा दरवाजा को तोड़कर देखा तो वह दुपट्टा के सहारे से छत से लटकी हुई थी. उसे मशरक पीएसी में भर्ती कराया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. " - पुतुल देवी, भाभी

ये भी पढ़ें : जहानाबाद में छात्र ने की खुदकुशी, चंडीगढ़ में करता था BBA की पढ़ाई

छपरा: बिहार के सारण में दो बहनों के आपसी विवाद में एक बहन ने आत्महत्या का प्रयास किया. उसने अपने आप को एक कमरे में बन्द कर फांसी लगा ली. परिवार वालों को अनहोनी की आशंका हुई. परिवार वालों ने दरवाजा खटखटाया. नहीं खुलने पर दरवाजा को तोड़कर देखा तो वह दुपट्टा के सहारे से छत से लटकी हुई थी. आनन फानन में लड़की को उतार कर मशरक पीएसी पहुंचाया. घटना घोघिया गांव की है.

ये भी पढ़ें : बिहार में महिला ने तीन बच्चों के साथ कुंए में लगाई छलांग, सभी की मौत.. पति गिरफ्तार


चिकित्सक ने छपरा सदर हॉस्पिटल किया रेफर : पीचसी पर ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक अभिनव आनंद ने उसका प्राथमिक उपचार किया. उसके बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए छपरा सदर हॉस्पिटल रेफर कर दिया है. इसके बाद परिजन उसके लेकर छपरा सदर अस्पताल ले गए. फिलहाल उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. उसकी पहचान घोघिया गांव निवासी ललन राम के 20वर्षीय पुत्री पुतुल कुमारी के रुप में हुई.


"दोनों सगी बहन में आपस में विवाद हो गया. एक बहन ने अपने आपको कमरे में बंद कर लिया. काफी देर तक जब घर का दरवाजा देर तक नहीं खुला तो दरवाजा दरवाजा को तोड़कर देखा तो वह दुपट्टा के सहारे से छत से लटकी हुई थी. उसे मशरक पीएसी में भर्ती कराया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. " - पुतुल देवी, भाभी

ये भी पढ़ें : जहानाबाद में छात्र ने की खुदकुशी, चंडीगढ़ में करता था BBA की पढ़ाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.