सारण: छपरा में शुक्रवार को स्थानीय टाउन थाना चौक पर सीएए के समर्थन में बीजेपी की तरफ से हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत काफी संख्या में लोगों ने यहां लगे बैनर पर अपने हस्ताक्षर किये. वहां मौजूद लोगों ने कहा कि इस कानून से देश में रहने वाले किसी भी व्यक्ति को कोई खतरा नहीं है. कुछ शरारती तत्व इस मामले को बेवजह तूल देकर देश का माहौल खराब करने की साजिश रच रहे हैं.
'जनता देगी मुंह तोड़ जवाब'
छपरा विधायक डॉ. सी एन गुप्ता ने कहा कि सीएए को लेकर विरोधी दलो की ओर से बिना मतलब की अफवाह फैला रहे हैं. जिसके कारण देश की साम्प्रदायिक शक्तियां राष्ट्र को तोड़ने की साजिश रच रही हैं. उन्होंने कहा कि उनका ये सपना कभी पूरा नहीं होगा. देश की जनता इन ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देगी.
'सीएए कानून से किसी को कोई नुकसान नहीं'
अभियान मे शामिल हुए लोगों ने कहा कि देश के इस कानून से किसी को कोई नुकसान होने वाला नहीं है. इस कार्यक्रम में छपरा बीजेपी के जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा, लोजपा के जिलाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह, बीजेपी विधायक डॉ. सी एन गुप्ता भी शामिल हुए.