ETV Bharat / state

छपरा: फुटपाथी दुकानदारों ने किया DM से मुलाकात, वेंडिंग जोन बनाने की मांग - chapra shopkeeper protest

जिला प्रशासन की ओर से लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. इससे फुटपाथ पर दुकान करने वाले दुकानदारों को काफी परेशानी हो रही है. ये दुकानदार इस कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, सोमवार को दुकानदारों ने गोरखा विधायक के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और कई मांगें रखी.

shopkeepers demanded DM to create vending zone In Chapra
shopkeepers demanded DM to create vending zone In Chapra
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 6:57 PM IST

छपरा: जिले में लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. इससे फुटपाथ पर दुकान करने वाले वेंडरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उनके व्यवसाय पर ग्रहण लग गया है. इसी वजह से ये दुकानदार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.

इसी कड़ी में सोमवार को एक बार फिर से फुटपाथी दुकानदारों ने गरखा विधायक सुरेंद्र राम के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया. दुकानदारों ने विधायक के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा. इस दौरान दुकानदारों ने डीएम से वेंडिंग जोन बनाने की मांग की.

shopkeepers demanded DM to create vending zone In Chapra
डीएम से मिलकर दुकानदारों ने सौंपा ज्ञापन

दुकानदारों के साथ हो रहा अन्याय
इस विरोध प्रदर्शन को लेकर विधायक सुरेंद्र राम ने कहा कि जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के नाम पर दुकानदारों की दुकान हटा दिया. इससे वो बेरोजगार हो गए हैं. कोविड-19 के कारण दुकानदारों की स्थिति काफी खराब है. वहीं, जिला प्रशासन उनकी दुकानों को उजाड़कर उनका सामान भी जब्त कर ले रहा है, यह कहां का न्याय है.

पेश है रिपोर्ट

वेंडिंग जोन उपलब्ध करवाने की मांग
इसके साथ ही विधायक ने जिला प्रशासन से आग्रह किया कि जब तक दुकानदारों को वेंडिंग जोन उपलब्ध नहीं करवाया जाता है तब तक उन्हें उनकी जगहों पर ही दुकान करने दिया जाए. अतिक्रमण के नाम पर जो कार्रवाई की जाती है, उसे बंद किया जाए. दुकनादारों के जब्त सामान को वापस लौटा दिया जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि दुकानदारों की मांग जायज है, इसे पूरा किया जाना चाहिए.

छपरा: जिले में लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. इससे फुटपाथ पर दुकान करने वाले वेंडरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उनके व्यवसाय पर ग्रहण लग गया है. इसी वजह से ये दुकानदार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.

इसी कड़ी में सोमवार को एक बार फिर से फुटपाथी दुकानदारों ने गरखा विधायक सुरेंद्र राम के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया. दुकानदारों ने विधायक के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा. इस दौरान दुकानदारों ने डीएम से वेंडिंग जोन बनाने की मांग की.

shopkeepers demanded DM to create vending zone In Chapra
डीएम से मिलकर दुकानदारों ने सौंपा ज्ञापन

दुकानदारों के साथ हो रहा अन्याय
इस विरोध प्रदर्शन को लेकर विधायक सुरेंद्र राम ने कहा कि जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के नाम पर दुकानदारों की दुकान हटा दिया. इससे वो बेरोजगार हो गए हैं. कोविड-19 के कारण दुकानदारों की स्थिति काफी खराब है. वहीं, जिला प्रशासन उनकी दुकानों को उजाड़कर उनका सामान भी जब्त कर ले रहा है, यह कहां का न्याय है.

पेश है रिपोर्ट

वेंडिंग जोन उपलब्ध करवाने की मांग
इसके साथ ही विधायक ने जिला प्रशासन से आग्रह किया कि जब तक दुकानदारों को वेंडिंग जोन उपलब्ध नहीं करवाया जाता है तब तक उन्हें उनकी जगहों पर ही दुकान करने दिया जाए. अतिक्रमण के नाम पर जो कार्रवाई की जाती है, उसे बंद किया जाए. दुकनादारों के जब्त सामान को वापस लौटा दिया जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि दुकानदारों की मांग जायज है, इसे पूरा किया जाना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.