सारण: 'पुरुषों की अब है बारी-परिवार नियोजन' में भागीदारी थीम के तहत स्वास्थ्य विभाग की ओर से 21 नवंबर से 27 नवंबर तक पुरुष नसबंदी पखवाड़ा का आयोजन किया गया है. परिवार नियोजन में महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों की भी सहभागिता जरुरी है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं. साथ ही पुरुष नसबंदी जागरूकता अभियान के तहत सारथी वैन की सहायता से गांव में भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
पहला चरण 21 से 27 नवंबर तक
गौरतलब है कि राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत राज्य के सभी जिलों में पुरुष नसबंदी पखवाड़ा दो चरणों में आयोजित किया गया है. पहला चरण 21 से 27 नवंबर तक और दूसरा चरण 28 नवंबर से 4 दिसंबर तक निर्धारित किया गया है. वहीं, इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने राज्य के सभी जिलों के सिविल सर्जन को पत्र लिखकर आयोजन के विषय में विस्तार से दिशानिर्देश जारी किया है.
दूसरा चरण 28 से 4 दिसंबर तक
आयोजन के संबंध में सारण सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने बताया कि पुरुष नसबंदी पखवाड़ा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से पखवाड़ा के दौरान मेडिकल कॉलेज अस्पताल, सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल, रेफरल अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर नसबंदी शिविर का आयोजन करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि 21 नवम्बर से 27 नवंबर तक सभी समुदायों के लोगों के बीच परिवार नियोजन कार्यक्रम को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. इसके लिए आरोग्य दिवस का उपयोग करते हुए पुरुष नसबंदी पखवाड़ा के संबंध में आम लोगों को जानकारी भी दी जाएगी.
सभी केंद्रों पर मिलेगी समुचित व्यवस्था
बता दें कि परिवार नियोजन परामर्श केंद्र, मैटरनिटी वार्ड, टीका केन्द्रों जैसे अन्य स्थलों पर परामर्शदाता, स्टाफ नर्स और एएनएम की ओर से लाभार्थियों को परिवार नियोजन पर जागरूक करने के लिए निर्देशित किया गया हैं. साथ ही जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर कंडोम बॉक्स और डिस्प्ले बोर्ड को सुनिश्चित करते हुए आवश्यक गर्भनिरोधक की उपलब्धता भी सुनिश्चित करायी जाएगी.