छपरा: मोदी सरकार के 9 साल बेमिसाल को लेकर बीजेपी अभियान चला रही है. इस कड़ी में बुधवार को छठी वाहिनी भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल छपरा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री जलमार्ग एवं पोत शांतनु ठाकुर ने भाग लिया.
पढ़ें- Opposition Unity: शिमला नहीं पटना में ही होगी विपक्षी दलों की बैठक, नीतीश की डिमांड पर बनी सहमति
'मोदी सरकार के काम से विपक्ष को जलन': केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने इस मौके पर कहा कि यहां पर एक पौधा भी लगाया है. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा जो 9 साल का कार्यकाल है वह काफी उपलब्धि वाला है. इसी को हम लोग गांव-गांव तक जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं.
"अगर राजा सही गवर्नेंस करते हैं तो सारे विपक्षी उसे हटाने के लिए इकट्ठा होते हैं. इसका मतलब है कि गवर्नेंस सही चल रहा है. पिछले 65 साल में जो नहीं हुआ था वो प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पिछले 9 साल में हुआ है. विपक्ष को जलन होना स्वाभाविक है. विपक्षी एकता पर मैं कुछ टिप्पणी नहीं करूंगा."- शांतनु ठाकुर, केंद्रीय राज्यमंत्री जलमार्ग एवं पोत
केंद्रीय राज्यमंत्री ने किया वृक्षारोपण : इस कार्यक्रम में महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल भी उपस्थित थे. गौरतलब है कि भाजपा द्वारा 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम के दौरान देश भर में सभी जगह पर कार्यक्रम चलाया जा रहा है. सारण जिले के जलालपुर स्थित आइटीबीपी कार्यालय में भी एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें केंद्रीय राज्यमंत्री ने वृक्षारोपण किया.
आने वाले चुनावों की तैयारी में जुटे दल: गौरतलब है कि 2024 और 25 में होने वाले चुनाव के लिए भाजपा ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है और इसको लेकर व्यापक कार्यक्रम चल रहा है. वहीं विपक्ष भी मोदी सरकार के खिलाफ एकजुट होने में लगा है. हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की लाख कोशिशों के बावजूद विपक्षी दलों की बैठक पर ग्रहण लग रहा है. वहीं अब कहा जा रहा है कि बहुत जल्द पटना में विपक्षी दलों की बैठक आयोजित होने वाली है.