छपरा: जिले के कोपा थाने से शातिर चोरों ने जब्त कर रखी गई बुलेट मोटरसाइकिल की चोरी कर ली. मामले का खुलासा होते ही हड़कंप मच गया और थानाध्यक्ष ने खुद ही वादी बनते हुए अपने ही थाने में चोरी का केस दर्ज करा दिया. इस मामले ने सोशल मीडिया पर भी तूल पकड़ लिया है. लोगों का कहना है कि जब थाना ही सुरक्षित नहीं है, तो आम लोगों कैसे सुरक्षित रहेंगे.
थाने से बुलेट की चोरी
थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार काजी ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई है. एफआईआर में कहा गया है कि ड्यूटी में गृहरक्षक मुखदेव प्रसाद यादव, चांदी लाल राय और बच्चा सिंह मौजूद थे. इसके अलावा चौकीदार चंद्रमा राय, आशीष कुमार और ललन यादव भी ड्यूटी में उपस्थित थे. वहीं ओडी पदाधिकारी श्रीचंद पासवान रात में ड्यूटी कर रहे थे. इन सबकी मौजूदगी के बावजूद सुबह पता चला कि थाने से लाल रंग की बुलेट की चोरी हो गई है.
पुलिस महकमे में हड़कंप
इस घटना को काफी गोपनीय रखा गया है. ताकि किसी को इस घटना का पता ना चले. लेकिन कुछ लोगों ने यह बात सार्वजनिक कर दी. उसके बाद से पूरे सारण पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं इस मामले पर कोई भी पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.