छपराः बिहार के छपरा में हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. दरअसल एक स्काॅर्पियो अनियंत्रित होकर तालाब में घुस गया. इसके बाद इसमें सवार दो युवक वाहन में ही फंसे रह गए और पानी के अंदर डूब गए. काफी देर तर पानी के अंदर डूबे रहने से दोनों की मौत (Two people died due to Scorpio drowning in pond) हो गई. यह घटना डोरीगंज थाना क्षेत्र के दफदरपुर गांव की है. ग्रामीणों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों को अस्पताल ले गए, जहां डाॅक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ेंः छपरा में प्रचार वाहन की ठोकर से बच्चे की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
परिजनों ने बताया ब्रेक फेल होने के कारण पोखरे में डूब गईः मृतक के परिजन ने बताया कि स्कार्पियो का ब्रेक फेल हो गया था. इसलिए गाड़ी में पोखरे में जा घुसी. अचानक से पानी में गाड़ी चले जाने के कारण उस पर सवार युवक कुछ समझ नहीं पाए और वाहन में ही फंसे रह गए. ज्यादा देर तक वाहन से नहीं निकल पाने के कारण तालाब में डूब कर दोनों युवकों का दम घुट गया. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तालाब से दोनों को निकाला और दोनों के परिजन को सूचना दी. फिर स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को छपरा सदर अस्पताल लेकर पहुंचे.
डाॅक्टरों ने दोनों युवकों को मृत घोषित किया: छपरा सदर अस्पताल में चिकित्सक ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान डोरीगंज थाना क्षेत्र के महरौली गांव निवासी विकास कुमार और पंकज कुमार के रूप में हुई. स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों युवक स्कॉर्पियो में सवार थे और इनकी स्पीड काफी तेज थी. इस कारण यह वाहन से अपना नियंत्रण खो बैठे और गाड़ी सीधे तालाब में उतर गई. दोनों युवकों की तालाब में डूबने से मौत हो गई.
"ऐसा लग रहा है कि आधा घंटा तक दोनों पानी के अंदर रह गए. इस कारण उनकी मृत्यु हो गई. यहां पर वह ब्रेन डेड की स्थिति में ही लाए गए थे. बाकी उनके परिजनों को सारी बात बता दी गई है" - डाॅ. नवनीत कुमार, छपरा सदर अस्पताल
"गाड़ी का ब्रेक फेल हो जाने के कारण स्काॅर्पियो दफदरपुर के आगे पोखरा में डूब गया. उसमें दो लोग सवार था. दोनों युवक पानी डूबे रहने के कारण मौत हो गई. सदर अस्पताल लाने पर दोनों डाॅक्टरों ने बताया कि दोनों की मौत हो गई है"- लालमोहन राय, मृतक के पिता