सारण: बिहार के सारण (Saran) में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) को लेकर एसपी संतोष कुमार ने रविवार देर शाम मशरक थाने का निरीक्षण किया. मौके पर मढौरा एसडीपीओ इन्द्रजीत, प्रशिक्षु डीएसपी चंदन कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह, थानाध्यक्ष राजेश कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे. इस दौरान एसपी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
ये भी पढ़ें- दूध के टैंकर से की जा रही थी तस्करी, पुलिस ने इस तरह बरामद किए 10 लाख के शराब
एसपी संतोष कुमार ने चौकीदार और दफादार को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी के एरिया में शराब की बिक्री, शराब बाहर से लाने और बनाने की जानकारी मिलने पर उसे किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा. इस दौरान एसपी ने चौकीदार का परिचय भी लिया.
एसपी ने थाने में पदस्थापित जमादार और दारोगा की भी जमकर क्लास लगाई. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में ईमानदारी का परिचय देते हुए अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाकर उन्हें गिरफ्तार कर जेल की हवा खिलाए. एसपी ने कहा कि कहीं भी गलत करने, शराब माफिया और असमाजिक तत्वों से साठगांठ रखने वालों पर कार्रवाई करते हुए कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर ई-टिकट का अवैध धंधा करने वाले को RPF ने किया गिरफ्तार
एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों से परिचय लेने के साथ ही कई जानकारियां ली. कई मामलों में उन्होंने पुलिस कर्मियों को हड़काया. साथ ही गलत कार्य में पकड़े जाने पर जेल जाने और नौकरी से हाथ धोने की भी चेतावनी दी. एसपी देर रात तक थाने का अवलोकन और जांच करेंगे.
गौरतलब है कि बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर शराब का अवैध कारोबार करने वाले शराब कारोबारियों और चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वालों के खिलाफ बिहार पुलिस विशेष अभियान चला रही है, इसी को लेकर सभी एसपी को ये निर्देश दिया गया है कि वो अपने जिलों में अवैध शराब कारोबारियों और चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करें.