ETV Bharat / state

सारण DM ने बाढ़ ग्रस्त इलाके का किया दौरा, अधिकारियों को दिए कई दिशा-निर्देश

author img

By

Published : Aug 7, 2020, 2:27 PM IST

Updated : Aug 7, 2020, 4:00 PM IST

ऐसे लोग जिन्हें सर्दी, जुकाम, बुखार या कोई लक्षण दिखाई पड़े तो उनका रैपिड एंटीजन टेस्ट कराने का भी निर्देश दिया गया है. साथ ही एक टेस्ट उन लोगों की मांग पर भी किया जाएगा. डीएम ने कहा कि कैंपों में सामुदायिक किचन में खाना खाने वालों और बनाने वालों का हर दिन रजिस्टर में हस्ताक्षर कराए जाएगा.

सर थंबनेल चेंज करवा दिजिएगा
सर थंबनेल चेंज करवा दिजिएगा

सारण(छपरा): डीएम सुब्रत कुमार सेन की ओर से शुक्रवार को जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया गया. डीएम लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में संपर्क बनाए हुए हैं. उन्होंने तरैया और मशरख अंचल के कई बाहरी क्षेत्रों में पहुंकर ग्रामीणों से मिलकर स्थिति की पूरी जानकारी ली. इस दौरान डीएम की ओर से अंचलों में चलाए जा रहे कई राहत शिविरों और सामुदायिक किचन का भी निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया. साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों को आश्वस्त किया कि कोई भी परेशानी होने पर वे सीधे इसकी जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दें.

निरीक्षण करते डीएम
निरीक्षण करते डीएम

डीएम ने बाढ़ प्रभावित इलाके का लिया जायजा
डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि बाढ़ प्रभावित लोगों को हर सुविधा उपलब्ध कराई जाए. वहीं, नाव का परिचालन भी शुरू करने का निर्देश दिया ताकि बाढ़ क्षेत्र में आवागमन में लोगों को सहूलियत हो सके. डीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बच्चों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र और पानी के गहरे स्थानों पर जाने से रोका जाए. गहरे तालाब, नहर, पाइन और बाढ़ आदि क्षेत्रों में डूबने की घटनाएं सामान्य रूप से हो रही है. इसको लेकर चौकसी बरतने की आवश्यकता बताई. डीएम की ओर से अपील भी की गई लोग अपने बच्चों पर नजर रखें. उन्हें ऐसे स्थानों पर जाने से रोके ताकि बच्चों की जिंदगी सुरक्षित रहे. डीएम सुब्रत कुमार सेन के आदेश के अनुसार बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों पर कोरोना की रैपिड एंटीजन टेस्ट की भी शुरुआत कर दी गई है. बाढ़ से प्रभावित राहत शिविर केंद्रों में जो लोग रह रहे हैं उनके स्वास्थ्य का परीक्षण करने का भी निर्देश दिया गया.

निरीक्षण करते डीएम
लोगों से बात करते डीएम

रैपिड एंटीजन टेस्ट कराने का निर्देश
वहीं, इसके अतिरिक्त ऐसे लोग जिन्हें सर्दी, जुकाम, बुखार या कोई लक्षण दिखाई पड़े तो उनका रैपिड एंटीजन टेस्ट कराने का भी निर्देश दिया गया है. साथ ही एक टेस्ट उन लोगों की मांग पर भी किया जाएगा. डीएम ने कहा कि कैंपों में सामुदायिक किचन में खाना खाने वालों और बनाने वालों का हर दिन रजिस्टर में हस्ताक्षर कराए जाएगा. पंचायत वार संचिका बनाए जाने और पंचायत अनुश्रवण समिति में निश्चित रूप से अनुमोदन प्राप्त किया जाएगा. डीएम की ओर से अनुदान की राशि 6000 प्रति बाढ़ प्रभावित परिवार को वितरित करने का निर्देश दिया गया. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान डीएम के साथ पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय भी मौजूद रहे.

सारण(छपरा): डीएम सुब्रत कुमार सेन की ओर से शुक्रवार को जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया गया. डीएम लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में संपर्क बनाए हुए हैं. उन्होंने तरैया और मशरख अंचल के कई बाहरी क्षेत्रों में पहुंकर ग्रामीणों से मिलकर स्थिति की पूरी जानकारी ली. इस दौरान डीएम की ओर से अंचलों में चलाए जा रहे कई राहत शिविरों और सामुदायिक किचन का भी निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया. साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों को आश्वस्त किया कि कोई भी परेशानी होने पर वे सीधे इसकी जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दें.

निरीक्षण करते डीएम
निरीक्षण करते डीएम

डीएम ने बाढ़ प्रभावित इलाके का लिया जायजा
डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि बाढ़ प्रभावित लोगों को हर सुविधा उपलब्ध कराई जाए. वहीं, नाव का परिचालन भी शुरू करने का निर्देश दिया ताकि बाढ़ क्षेत्र में आवागमन में लोगों को सहूलियत हो सके. डीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बच्चों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र और पानी के गहरे स्थानों पर जाने से रोका जाए. गहरे तालाब, नहर, पाइन और बाढ़ आदि क्षेत्रों में डूबने की घटनाएं सामान्य रूप से हो रही है. इसको लेकर चौकसी बरतने की आवश्यकता बताई. डीएम की ओर से अपील भी की गई लोग अपने बच्चों पर नजर रखें. उन्हें ऐसे स्थानों पर जाने से रोके ताकि बच्चों की जिंदगी सुरक्षित रहे. डीएम सुब्रत कुमार सेन के आदेश के अनुसार बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों पर कोरोना की रैपिड एंटीजन टेस्ट की भी शुरुआत कर दी गई है. बाढ़ से प्रभावित राहत शिविर केंद्रों में जो लोग रह रहे हैं उनके स्वास्थ्य का परीक्षण करने का भी निर्देश दिया गया.

निरीक्षण करते डीएम
लोगों से बात करते डीएम

रैपिड एंटीजन टेस्ट कराने का निर्देश
वहीं, इसके अतिरिक्त ऐसे लोग जिन्हें सर्दी, जुकाम, बुखार या कोई लक्षण दिखाई पड़े तो उनका रैपिड एंटीजन टेस्ट कराने का भी निर्देश दिया गया है. साथ ही एक टेस्ट उन लोगों की मांग पर भी किया जाएगा. डीएम ने कहा कि कैंपों में सामुदायिक किचन में खाना खाने वालों और बनाने वालों का हर दिन रजिस्टर में हस्ताक्षर कराए जाएगा. पंचायत वार संचिका बनाए जाने और पंचायत अनुश्रवण समिति में निश्चित रूप से अनुमोदन प्राप्त किया जाएगा. डीएम की ओर से अनुदान की राशि 6000 प्रति बाढ़ प्रभावित परिवार को वितरित करने का निर्देश दिया गया. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान डीएम के साथ पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय भी मौजूद रहे.

Last Updated : Aug 7, 2020, 4:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.