ETV Bharat / state

ग्लोबल बिहार प्रतियोगिता में सारण DEO की पुत्री स्वाति कौशल बनीं मिसेज बिहार

सारण के शिक्षा पदाधिकारी कौशल किशोर की पुत्री स्वाति कौशल मिस बिहार (Saran DEO Daughter Swati Miss bihar) बनीं है. ग्लोबल बिहार प्रतियोगिता में स्वाति को मिसेज बिहार की उपाधि से नवाजा गया है. स्वाति कैनरा बैंक पटना में पदस्थापित हैं. पढ़ें पूरी खबर...

author img

By

Published : Dec 30, 2022, 2:11 PM IST

मिसेज बिहार स्वाति
मिसेज बिहार स्वाति

सारण: बिहार के सारण में पदस्थापित डीइओ की पुत्री स्वाति कौशल मिस बिहार (Miss Bihar Swati Kaushal) बनीं है. राजधानी पटना में आइकॉन नीतीश चंद्रा ने मिस और मिसेज ग्लोबल बिहार प्रतियोगिता का आयोजन किया था. जिसमें बिहार सहित अन्य राज्यों के प्रतिभागियों ने भाग लिया था. इस कार्यक्रम में देश के 16 नामचीन निर्णायकों की मंडली बनाई गई थी. जिसके द्वारा फैसला लेकर स्वाति कौशल को मिस बिहार का ताज पहनाया गया.

ये भी पढे़ं - मिस बिहार बनी बेतिया की बेटी हर्षिता प्रिया, मिस यूनिवर्स बनने की है चाहत

मिस बिहार बनीं स्वाति: राजधानी पटना में कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे उद्योग विभाग के अधिकारी डॉ दिलीप कुमार, लोकगायिका नीतू नवगीत और फैशन डिजाइनर सह शो के निर्देशक नीतीश चंद्रा ने मिलकर दीप प्रज्ज्वलित किया. जिसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत का राउंड शुरु किया गया. जहां साड़ी राउंड में सभी प्रतिभागियों ने भारतीय परिधान में अपना जलवा बिखेरा.जिसके बाद दूसरे राउंड में नारी शक्ति रूप को प्रदर्शित किया गया. जहां दूसरे राउंड में मॉडल्स द्वारा टैलेंट राउंड दिखाया गया. इसमें गाउन राउंड का आयोजन हुआ जिसमें सभी प्रतिभागिओं ने परिधानों की प्रस्तुति दी. इन सारे राउंड के बाद नामचीन 16 निर्णायकों द्वारा निर्णय लिया गया कि मिसेज बिहार का ताज स्वाति कौशल के सर सजाई जाए. स्वाति कौशल सारण जिला शिक्षा पाधिकारी कौशल किशोर की पुत्री है.

मैनेजर के तौर पर कार्यरत स्वाति: इधर स्वाति खुद कैनरा बैंक पटना में मैनेजर के पद पर कार्यरत है. इस प्रतियोगिता में जीत दर्ज करने के बाद मिसेज बिहार का ताज पहनने वाली स्वाति ने कहा कि मुझे इस बात से काफी गर्व है कि मैं मिसेज बिहार बनी हूं. इसके लिए मैं अपने घर वालों का काफी धन्यवाद देना चाहूंगी. जिनलोगों के हौसला आफजाई करने के बाद मुझे यहां तक पहुंचने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है.

ये भी पढे़ं - बोलीं फेमिना मिस इंडिया 2020 की फाइनलिस्ट रूपाली भूषण- जीत के लिए हूं आश्वस्त

सारण: बिहार के सारण में पदस्थापित डीइओ की पुत्री स्वाति कौशल मिस बिहार (Miss Bihar Swati Kaushal) बनीं है. राजधानी पटना में आइकॉन नीतीश चंद्रा ने मिस और मिसेज ग्लोबल बिहार प्रतियोगिता का आयोजन किया था. जिसमें बिहार सहित अन्य राज्यों के प्रतिभागियों ने भाग लिया था. इस कार्यक्रम में देश के 16 नामचीन निर्णायकों की मंडली बनाई गई थी. जिसके द्वारा फैसला लेकर स्वाति कौशल को मिस बिहार का ताज पहनाया गया.

ये भी पढे़ं - मिस बिहार बनी बेतिया की बेटी हर्षिता प्रिया, मिस यूनिवर्स बनने की है चाहत

मिस बिहार बनीं स्वाति: राजधानी पटना में कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे उद्योग विभाग के अधिकारी डॉ दिलीप कुमार, लोकगायिका नीतू नवगीत और फैशन डिजाइनर सह शो के निर्देशक नीतीश चंद्रा ने मिलकर दीप प्रज्ज्वलित किया. जिसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत का राउंड शुरु किया गया. जहां साड़ी राउंड में सभी प्रतिभागियों ने भारतीय परिधान में अपना जलवा बिखेरा.जिसके बाद दूसरे राउंड में नारी शक्ति रूप को प्रदर्शित किया गया. जहां दूसरे राउंड में मॉडल्स द्वारा टैलेंट राउंड दिखाया गया. इसमें गाउन राउंड का आयोजन हुआ जिसमें सभी प्रतिभागिओं ने परिधानों की प्रस्तुति दी. इन सारे राउंड के बाद नामचीन 16 निर्णायकों द्वारा निर्णय लिया गया कि मिसेज बिहार का ताज स्वाति कौशल के सर सजाई जाए. स्वाति कौशल सारण जिला शिक्षा पाधिकारी कौशल किशोर की पुत्री है.

मैनेजर के तौर पर कार्यरत स्वाति: इधर स्वाति खुद कैनरा बैंक पटना में मैनेजर के पद पर कार्यरत है. इस प्रतियोगिता में जीत दर्ज करने के बाद मिसेज बिहार का ताज पहनने वाली स्वाति ने कहा कि मुझे इस बात से काफी गर्व है कि मैं मिसेज बिहार बनी हूं. इसके लिए मैं अपने घर वालों का काफी धन्यवाद देना चाहूंगी. जिनलोगों के हौसला आफजाई करने के बाद मुझे यहां तक पहुंचने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है.

ये भी पढे़ं - बोलीं फेमिना मिस इंडिया 2020 की फाइनलिस्ट रूपाली भूषण- जीत के लिए हूं आश्वस्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.