छपरा: सारण जिले की बेटियों ने एक बार फिर से बिहार और देश का नाम रौशन किया है. जिले की दो बेटियों ने मिस्र के काहिरा में आयोजित विश्व किक बॉक्सिंग चौंपियनशिप (World Kickboxing Championship) में देश के लिए पहला गोल्ड और सिल्वर मेडल जीता है. ये दोनों खिलाड़ी छपरा के दिघवारा थाना और दरियापुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है. दोनों बेटियों के घर आगमन पर स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया.
ये भी पढ़ें:भागलपुर: एकलव्य सेंटर नहीं खुलने से खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करने में हो रही बाधा, अब तक इतने आ चुके हैं मेडल
दोनों खिलाड़ी बलिया-सियालदह एक्सप्रेस से छपरा के दिघवारा स्टेशन पहुंची. जहां स्टेशन पर दोनों के स्वागत के लिये सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे. ट्रेन जैसे ही दिघवारा स्टेशन पहुंची वहां मौजूद लोगों ने ढ़ोल नगाड़े बजाकर और फूल माला के साथ दोनों खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया.
गौरतलब है कि मिस्र के काहिरा में 18 से 24 अक्टूबर तक वर्ल्ड किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन हुआ था. जिसमें भारत के तरफ से 30 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. जिसमें छपरा जिले के द्वारा प्रखंड के आमी निवासी रुद्र कुमार सिंह और ममता सिंह की पुत्री पल्लवी राज और दरियापुर थाना क्षेत्र के दरियापुर मठिया गांव निवासी सतीश सिंह उर्फ गामा सिंह और सुनीता देवी की पुत्री ज्योति कुमारी भारतीय दल में शामिल थी. जिसमें पल्लवी राज ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के बदौलत देश के लिए पहला गोल्ड मेडल जीता. वही ज्योति कुमारी ने किक बॉक्सिंग में सिल्वर मेडल जीतकर सारण के साथ-साथ बिहार और देश का नाम रोशन किया है.
ये भी पढ़ें:पटना विश्वविद्यालय का 105 वां स्थापना दिवस आज, 41 छात्र-छात्राओं को मिलेगा गोल्ड मेडल