छपराः छपरा में मातृ दिवस के अवसर पर बिहार के सुदर्शन पटनायक कहे जाने वाले अशोक कुमार ने आज एक ऐसी कलाकृति बनायी जिसको देखते ही आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे. अशोक कुमार एक सैंड आर्टिस्ट हैं. अक्सर सरयू नदी के किनारे बालू पर अपनी कलाकृति बनाते हैं. अपने हाथों के हुनर से वे एक से बढ़कर एक कलाकृति का निर्माण करते हैं. आज अशोक कुमार ने मां के स्वरूप को बनाया है.
यह भी पढ़ें- 7वीं बार CM बनने पर सैंड आर्टिस्ट ने इस तरह दी बधाई, बालू पर उकेरी नीतीश कुमार की आकृति
सरयू किनारे बनाते हैं कलाकृति
बिहार के इस सैंड आर्टिस्ट द्वारा बालू से विभिन्न कलाकृतियों का निर्माण किया जाता है. उनके सैंड आर्ट को देखने के लिए लोगों का तांता लगा रहता है. वे बिहार के एकमात्र ऐसे कलाकार हैं, जो बालू पर एक से एक बढ़कर कलाकृति गढ़ते हैं.
उकेर चुके हैं बिग बी से सोनू सूद की आकृति को
इसके पूर्व अशोक कुमार ने बॉलीवुड स्टार बिग बी, सोनू सूद, चिरंजीवी समेत दर्जनों अभिनेताओं की कलाकृति बालू पर उकेर चुके हैं. इसके साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार की भी कलाकृति बनायी थी. बता दें इन तमाम कलाकृतियों को देखने के लिए काफी लोग जुटते रहे हैं. इसके लिए अशोक की तारीफ भी होती है.
यह भी पढ़ें- हथनी के साथ 'विश्वासघात' पर बिहार के सैंड आर्टिस्ट ने उकेरी यह तस्वीर