ETV Bharat / state

Saran News: मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष सलीम परवेज ने किया निरीक्षण, अव्यवस्था देख जताई नाराजगी

बिहार मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष सलीम परवेज ने छपरा में मदरसों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मदरसा में अव्यवस्था देखकर नाराजगी जताई. उन्होंने इसको दूर करने का निर्देश दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

बिहार मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष सलीम परवेज
बिहार मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष सलीम परवेज
author img

By

Published : Aug 19, 2023, 7:42 PM IST

बिहार मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष सलीम परवेज

सारण: छपरा में बिहार मदरसा एजूकेशन बोर्ड के अध्यक्ष सलीम परवेज ने मदरसों का निरीक्षण किया. इस दौरान मदरसों में अव्यवस्था देखकर उन्होंने नाराजगी जतायी. साथ ही इस मामले में समाधान करने का निर्देश दिया. बता दें कि सलीम परवेज बिहार विधान परिषद के उप सभापति भी रह चुके हैं. शनिवार को उन्होंने छपरा के मदरसों का औचक निरीक्षण कर हाल जाना.

यह भी पढ़ेंः Bihar Madrasa: 609 मदरसा शिक्षकों को तीन महीने से नहीं मिला वेतन, MLC ने CM नीतीश से की ये अपील

छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए कहाः शनिवार को सलीम परवेज सबसे पहले नई बाजार स्थित मदरसा वारिसुल ओलूम का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने छात्रों की संख्या, शिक्षकों की उपस्थिति सहित मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली. इस दौरान सभी क्लास के अनुरुप पढ़ाई के स्तर की जांच की. सलीम परवेज ने छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने का निर्देश दिया.

'समय का पालन जरूरी' : सलीम परवेज ने कहा कि छात्रों की उपस्थिति के लिए शिक्षक व्यक्तिगत रूप से प्रयास करें. साथ ही स्कूल में समय का पालन जरूर करें. छात्रों को सिलेबस के अनुसार प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी कराने पर जोर दिया है. निरीक्षण के दौरान छात्रों व शिक्षकों से पढ़ाई को लेकर सवाल जबाव भी किया. उन्होंने कहा कि वे इसके बाद भी निरीक्षण करने के लिए आ सकते हैं.

शौचालय की कमीः उन्होंने इसकी जानकारी दी है कि जब अगली बार मदरसों का निरीक्षण करने आएंगे तो फॉलोअप देखेंगे. उन्होंने व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर सख्त कार्रवाई की भी हिदायत दी. मदरसा दारुल बनात में वर्ग कमरे, शौचालय का की कमी देखकर उन्होंने नाराजगी का जाहिर की. अध्यक्ष को जब जानकारी मिली कि मदरसा की भूमि कहीं और है और वर्तमान में यहां संचालित हो रही है तो उन्होंने कहा कि यह गलत है.

पटना बोर्ड कार्यालय में करेंगे जांचः इसको लेकर उन्होंने कहा कि पटना बोर्ड कार्यालय पहुंचकर इस मामले की विस्तृत जांच करेंगे. उन्होंने कहा कि मदरसा अपने भवन में ही चलाना है. इसके साथ ही छात्र-छात्राओं को मिलने वाली मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जाए. मदरसों के आधुनिकीकरण, विकास और मुख्य धारा में शामिल करने की बात कही.

बिहार मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष सलीम परवेज

सारण: छपरा में बिहार मदरसा एजूकेशन बोर्ड के अध्यक्ष सलीम परवेज ने मदरसों का निरीक्षण किया. इस दौरान मदरसों में अव्यवस्था देखकर उन्होंने नाराजगी जतायी. साथ ही इस मामले में समाधान करने का निर्देश दिया. बता दें कि सलीम परवेज बिहार विधान परिषद के उप सभापति भी रह चुके हैं. शनिवार को उन्होंने छपरा के मदरसों का औचक निरीक्षण कर हाल जाना.

यह भी पढ़ेंः Bihar Madrasa: 609 मदरसा शिक्षकों को तीन महीने से नहीं मिला वेतन, MLC ने CM नीतीश से की ये अपील

छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए कहाः शनिवार को सलीम परवेज सबसे पहले नई बाजार स्थित मदरसा वारिसुल ओलूम का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने छात्रों की संख्या, शिक्षकों की उपस्थिति सहित मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली. इस दौरान सभी क्लास के अनुरुप पढ़ाई के स्तर की जांच की. सलीम परवेज ने छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने का निर्देश दिया.

'समय का पालन जरूरी' : सलीम परवेज ने कहा कि छात्रों की उपस्थिति के लिए शिक्षक व्यक्तिगत रूप से प्रयास करें. साथ ही स्कूल में समय का पालन जरूर करें. छात्रों को सिलेबस के अनुसार प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी कराने पर जोर दिया है. निरीक्षण के दौरान छात्रों व शिक्षकों से पढ़ाई को लेकर सवाल जबाव भी किया. उन्होंने कहा कि वे इसके बाद भी निरीक्षण करने के लिए आ सकते हैं.

शौचालय की कमीः उन्होंने इसकी जानकारी दी है कि जब अगली बार मदरसों का निरीक्षण करने आएंगे तो फॉलोअप देखेंगे. उन्होंने व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर सख्त कार्रवाई की भी हिदायत दी. मदरसा दारुल बनात में वर्ग कमरे, शौचालय का की कमी देखकर उन्होंने नाराजगी का जाहिर की. अध्यक्ष को जब जानकारी मिली कि मदरसा की भूमि कहीं और है और वर्तमान में यहां संचालित हो रही है तो उन्होंने कहा कि यह गलत है.

पटना बोर्ड कार्यालय में करेंगे जांचः इसको लेकर उन्होंने कहा कि पटना बोर्ड कार्यालय पहुंचकर इस मामले की विस्तृत जांच करेंगे. उन्होंने कहा कि मदरसा अपने भवन में ही चलाना है. इसके साथ ही छात्र-छात्राओं को मिलने वाली मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जाए. मदरसों के आधुनिकीकरण, विकास और मुख्य धारा में शामिल करने की बात कही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.