ETV Bharat / state

मांझी में अधिकारियों ने नहीं ली सफाई की सुध, ग्रामीण ने खुद चलाया सफाई अभियान - अधिकारियों ने नहीं ली सुध

मांझी में बारिश में होने वाली परेशानियों से बचने के लिए ग्रामीण युवकों ने रास्तों के सफाई की पहल की है. हाथ में कुदाल लेकर इन युवकों ने बारिश के समय रास्ते को चलने लायक बनाने का अभियान शुरू किया. ग्रामीणों ने दो महीने से बंद पड़ी सड़क की सफाई की.

ग्रामीणों ने चलाया सफाई अभियान
ग्रामीणों ने चलाया सफाई अभियान
author img

By

Published : Nov 8, 2020, 9:13 AM IST

सारण: मांझी में बरसात और कीचड़ के कारण दो महीने से बंद पड़ी सड़क को चालू करने के उद्देश्य से थाना बाजार के ग्रामीणों ने सफाई अभियान चलाया. ग्रामीण युवकों ने कुदाल और टोकरी की सहायता से सड़क की सफाई की ताकि आवागमन शुरू हो सके.

ग्रामीणों ने चलाया सफाई अभियान
लोगों ने बताया कि भारी बारिश होने के कारण थाना बाजार रास्ते पर दो फिट तक पानी जमा हो जाता था. रास्ता पूरी तरह बंद हो जाने से दर्जन भर गांव के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था. बारिश के दौरान आसपास के ग्रामीणों के घर में पानी घुस जाता था.

जलभराव से बढ़ जाती परेशानी
रास्ते पर जमे पानी के कारण भारी मात्रा में जलकुंभी पनप गया है. हसन अली मुख्य बाजार होने के कारण यहां बैंक, थाना, डाकघर, ब्लॉक आदि जगहों पर आने-जाने की मजबूरी है. माली टोला चौबाह स्थान, हरिनारायण छपरा, गुर्दाहां, माड़ीपुर आदि गांव के लोग रास्ता बदल कर पहुंचने को मजबूर हैं.

अधिकारियों ने नहीं ली सुध
पानी जमा होने के कारण आसपास के घरों में जहरीले कीड़े भी प्रवेश कर जाते हैं. ग्रामीणों द्वारा इस संबंध में स्थानीय पदाधिकारियों से गुहार लगाई गई थी लेकिन कोई सहयोग नहीं मिला. अंत में ग्रामीणों ने खुद रास्ते को चलने लायक बनाने की पहल की है.

सारण: मांझी में बरसात और कीचड़ के कारण दो महीने से बंद पड़ी सड़क को चालू करने के उद्देश्य से थाना बाजार के ग्रामीणों ने सफाई अभियान चलाया. ग्रामीण युवकों ने कुदाल और टोकरी की सहायता से सड़क की सफाई की ताकि आवागमन शुरू हो सके.

ग्रामीणों ने चलाया सफाई अभियान
लोगों ने बताया कि भारी बारिश होने के कारण थाना बाजार रास्ते पर दो फिट तक पानी जमा हो जाता था. रास्ता पूरी तरह बंद हो जाने से दर्जन भर गांव के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था. बारिश के दौरान आसपास के ग्रामीणों के घर में पानी घुस जाता था.

जलभराव से बढ़ जाती परेशानी
रास्ते पर जमे पानी के कारण भारी मात्रा में जलकुंभी पनप गया है. हसन अली मुख्य बाजार होने के कारण यहां बैंक, थाना, डाकघर, ब्लॉक आदि जगहों पर आने-जाने की मजबूरी है. माली टोला चौबाह स्थान, हरिनारायण छपरा, गुर्दाहां, माड़ीपुर आदि गांव के लोग रास्ता बदल कर पहुंचने को मजबूर हैं.

अधिकारियों ने नहीं ली सुध
पानी जमा होने के कारण आसपास के घरों में जहरीले कीड़े भी प्रवेश कर जाते हैं. ग्रामीणों द्वारा इस संबंध में स्थानीय पदाधिकारियों से गुहार लगाई गई थी लेकिन कोई सहयोग नहीं मिला. अंत में ग्रामीणों ने खुद रास्ते को चलने लायक बनाने की पहल की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.