सारण: मांझी में बरसात और कीचड़ के कारण दो महीने से बंद पड़ी सड़क को चालू करने के उद्देश्य से थाना बाजार के ग्रामीणों ने सफाई अभियान चलाया. ग्रामीण युवकों ने कुदाल और टोकरी की सहायता से सड़क की सफाई की ताकि आवागमन शुरू हो सके.
ग्रामीणों ने चलाया सफाई अभियान
लोगों ने बताया कि भारी बारिश होने के कारण थाना बाजार रास्ते पर दो फिट तक पानी जमा हो जाता था. रास्ता पूरी तरह बंद हो जाने से दर्जन भर गांव के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था. बारिश के दौरान आसपास के ग्रामीणों के घर में पानी घुस जाता था.
जलभराव से बढ़ जाती परेशानी
रास्ते पर जमे पानी के कारण भारी मात्रा में जलकुंभी पनप गया है. हसन अली मुख्य बाजार होने के कारण यहां बैंक, थाना, डाकघर, ब्लॉक आदि जगहों पर आने-जाने की मजबूरी है. माली टोला चौबाह स्थान, हरिनारायण छपरा, गुर्दाहां, माड़ीपुर आदि गांव के लोग रास्ता बदल कर पहुंचने को मजबूर हैं.
अधिकारियों ने नहीं ली सुध
पानी जमा होने के कारण आसपास के घरों में जहरीले कीड़े भी प्रवेश कर जाते हैं. ग्रामीणों द्वारा इस संबंध में स्थानीय पदाधिकारियों से गुहार लगाई गई थी लेकिन कोई सहयोग नहीं मिला. अंत में ग्रामीणों ने खुद रास्ते को चलने लायक बनाने की पहल की है.