ETV Bharat / state

JAP Rail Roko Andolan: कल ट्रेन का चक्का जाम करेगी JAP, छपरा जंक्शन पर RPF और GRP ने किया फ्लैग मार्च - etv bharat

जन अधिकार पार्टी की ओर से शिक्षक बहाली के नई नियमावली के विरोध में 23 जुलाई को रेल रोको अभियान चलाया जाएगा. इसको लेकर छपरा जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम द्वारा फ्लैग मार्च किया गया.

JAP Rail Roko Andolan
JAP Rail Roko Andolan
author img

By

Published : Jul 22, 2023, 5:11 PM IST

देखें वीडियो

छपरा: नई शिक्षक नियमावली को लेकर जाप का सरकार पर हमला जारी है. डोमिसाइल नीति को लागू करने की मांग को लेकर जन अधिकार पार्टी ने 16 जुलाई को धरना दिया था. साथ ही 23 जुलाई को रेल रोको अभियान का ऐलान किया गया है. इसको लेकर छपरा में आरपीएफ और जीआरपी एक्शन मोड में है और शनिवार को छपरा जंक्शन में फ्लैग मार्च किया गया.

पढ़ें- Bihar Shikshak Niyojan: शिक्षक बहाली में डोमिसाइल नीति समाप्त करने के खिलाफ जाप का प्रदर्शन

जाप का रेल रोको अभियान कल: छपरा जंक्शन पर जाप द्वारा रेल का चक्का जाम किया जाएगा, जिसे देखते हुए रेल प्रशासन ने उनसे निपटने के लिए अपनी पूरी तैयारी कर रखी है. पूरे रेल परिसर में आज फ्लैग मार्च किया गया. ऐसे लोगों पर रेल प्रशासन अपनी नजर बनाए हुए है जो किसी भी प्रकार से ट्रेन सेवा को प्रभावित कर सकते हैं. पूर्व की घटनाओं से सीख लेते हुए रेल प्रशासन वैसे लोगों से निपटने के लिए तैयार है.

RPF-GRP का फ्लैग मार्च: गौरतलब है कि मणिपुर की घटना को लेकर रेल प्रशासन आरपीएफ जीआरपी पूरी तरह से चौकस है और इसको लेकर बराबर फ्लैग मार्च किया जा रहा है क्योंकि इसके पहले अग्निवीर उपद्रव के मामले में छपरा जंक्शन पर उपद्रवियों द्वारा काफी तोड़फोड़ की गई थी और कई इंजनों बोगियों को आग के हवाले कर दिया गया था. ऐसे में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं.

"किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हम तैयार हैं. हालांकि हमें इस बात की सूचना नहीं है कि यह प्रदर्शन काफी बड़े स्तर पर हो रहा है. फिर भी हमारी पूरी तैयारी है."- मुकेश कुमार, असिस्टेंट कमांडेंट, आरपीएफ

नई शिक्षा नियमावली का विरोध: बिहार सरकार द्वारा शिक्षा व्यवस्था में फेरबदल करने का विरोध लगातार जारी है. राजनीतिक पार्टियां इसको लेकर सरकार पर हमलावर है. पहले बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने नई शिक्षा नीति और शिक्षकों की मांगों को लेकर विधानसभा का घेराव किया. वहीं अब जाप द्वारा धरना प्रदर्शन के बाद कल रेल का चक्का जाम किया जाएगा.

पूरा मामला:नई शिक्षक नियमावली के अनुसार अब शिक्षकों की बहाली BPSC के माध्यम से की जा रही है. साथ ही इससे डोमिसाइल नीति को खत्म कर दिया गया है. वहीं नियोजित शिक्षकों को भी राज्यकर्मी का दर्जा पाने के लिए बीपीएससी के माध्यम से परीक्षा पास करनी पड़ेगी. इसी का शिक्षक अभ्यर्थी विरोध कर रहे हैं और कई राजनीतिक दलों का उनको सपोर्ट है.

देखें वीडियो

छपरा: नई शिक्षक नियमावली को लेकर जाप का सरकार पर हमला जारी है. डोमिसाइल नीति को लागू करने की मांग को लेकर जन अधिकार पार्टी ने 16 जुलाई को धरना दिया था. साथ ही 23 जुलाई को रेल रोको अभियान का ऐलान किया गया है. इसको लेकर छपरा में आरपीएफ और जीआरपी एक्शन मोड में है और शनिवार को छपरा जंक्शन में फ्लैग मार्च किया गया.

पढ़ें- Bihar Shikshak Niyojan: शिक्षक बहाली में डोमिसाइल नीति समाप्त करने के खिलाफ जाप का प्रदर्शन

जाप का रेल रोको अभियान कल: छपरा जंक्शन पर जाप द्वारा रेल का चक्का जाम किया जाएगा, जिसे देखते हुए रेल प्रशासन ने उनसे निपटने के लिए अपनी पूरी तैयारी कर रखी है. पूरे रेल परिसर में आज फ्लैग मार्च किया गया. ऐसे लोगों पर रेल प्रशासन अपनी नजर बनाए हुए है जो किसी भी प्रकार से ट्रेन सेवा को प्रभावित कर सकते हैं. पूर्व की घटनाओं से सीख लेते हुए रेल प्रशासन वैसे लोगों से निपटने के लिए तैयार है.

RPF-GRP का फ्लैग मार्च: गौरतलब है कि मणिपुर की घटना को लेकर रेल प्रशासन आरपीएफ जीआरपी पूरी तरह से चौकस है और इसको लेकर बराबर फ्लैग मार्च किया जा रहा है क्योंकि इसके पहले अग्निवीर उपद्रव के मामले में छपरा जंक्शन पर उपद्रवियों द्वारा काफी तोड़फोड़ की गई थी और कई इंजनों बोगियों को आग के हवाले कर दिया गया था. ऐसे में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं.

"किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हम तैयार हैं. हालांकि हमें इस बात की सूचना नहीं है कि यह प्रदर्शन काफी बड़े स्तर पर हो रहा है. फिर भी हमारी पूरी तैयारी है."- मुकेश कुमार, असिस्टेंट कमांडेंट, आरपीएफ

नई शिक्षा नियमावली का विरोध: बिहार सरकार द्वारा शिक्षा व्यवस्था में फेरबदल करने का विरोध लगातार जारी है. राजनीतिक पार्टियां इसको लेकर सरकार पर हमलावर है. पहले बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने नई शिक्षा नीति और शिक्षकों की मांगों को लेकर विधानसभा का घेराव किया. वहीं अब जाप द्वारा धरना प्रदर्शन के बाद कल रेल का चक्का जाम किया जाएगा.

पूरा मामला:नई शिक्षक नियमावली के अनुसार अब शिक्षकों की बहाली BPSC के माध्यम से की जा रही है. साथ ही इससे डोमिसाइल नीति को खत्म कर दिया गया है. वहीं नियोजित शिक्षकों को भी राज्यकर्मी का दर्जा पाने के लिए बीपीएससी के माध्यम से परीक्षा पास करनी पड़ेगी. इसी का शिक्षक अभ्यर्थी विरोध कर रहे हैं और कई राजनीतिक दलों का उनको सपोर्ट है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.