सारण (छपरा): बीती रात बरौनी से चलकर ग्वालियर जा रही बरौनी-ग्वालियर मेल में सोनपुर और दिघवारा स्टेशनों के बीच बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. इस घटना को तकरीबन 15 युवकों ने अंजाम दिया. जो अपना मुंह लपेटे हुए थे. जिन्होंने तकरीबन 20 यात्रियों को डरा-धमकाकर लूटा और विरोध करने पर एक युवक को गोली मार दी. जिसे इलाज के लिए छपरा में भर्ती कराया गया है. पुलिस बदमाशों की धर-पकड़ के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
हथियारों से लैस थे बदमाश
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सोनपुर से ट्रेन खुलने पर 15 से 20 की संख्या में हथियार बंद बदमाशों ने D5 जनरल बोगी के चारों दरवाजे लॉक कर दिये. बदमाशों के हाथों में छुरा,पिस्टल ,कट्टा और तलवार ,खुखरी जैसे खतरनाक हथियार थे. D5 जनरल बोगी में बैठे अधिकतर युवक सीआरपीएफ की परीक्षा देकर लौट रहे युवक थे. जो मुजफ्फरपुर से इस ट्रेन में चढ़े थे. लूट-पाट के दौरान एक युवक ने मोबाइल छीनने का विरोध किया तो एक फायरिंग हवा में की गई और दूसरी उस युवक पैर में मार दी. गोली उसके जांघ को चीर कर निकल गई. उसके बाद ने सभी यात्रियों से लूटपाट की और महिला यात्रियों के साथ बदसलूकी भी की.
लूट के बाद आउटर पर ट्रेन से उतर गये बदमाश
लूट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी दिघवारा आउटर सिग्नल पर ट्रेन से उतर गए. जिसके बाद यात्रियों ने दिघवारा में इसकी सूचना रेल और पुलिस प्रशासन को दिया. तब जाकर रेल प्रशासन हरकत में आया और छपरा जंक्शन पर जीआरपी के थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने घायल युवक को छपरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है और वह खतरे से बाहर है.
ये भी पढ़ें- शिक्षिका से हथियार के बल पर लाखों की लूट, सेल्समैन बन घर में घुसे अपराधी
बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी
इस घटना पर रेल एसपी अशोक कुमार ने बताया कि अपराधियों की पहचान हो गई है. जल्द ही उनको गिरफ्तारी कर लिया जाएगा. वहीं रेल एसपी मुजफ्फरपुर अशोक कुमार ने ट्रेन में स्कॉट पार्टी के जवानों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है.जीआरपी की कई टीमों के साथ रेल डीएसपी सोनपुर के द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.