ETV Bharat / state

छपरा में लुटेरों का आतंक, स्वर्ण व्यवसायी से हथियार के बल पर एक लाख के गहने लूटे - छपरा में लूट

छपरा में बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर स्वर्ण व्यवसायी को अपना निशाना बनाया है. लुटेरों ने हथियार के बल पर व्यवसायी से एक लाख रुपये के गहने की (Jewelery Looted from Businessman ) लूट की. पढ़ें पूरी खबर..

स्वर्ण व्यवसायी से लूट
स्वर्ण व्यवसायी से लूट
author img

By

Published : Sep 20, 2022, 7:00 AM IST

सारण: बिहार के छपरा में लूट की घटना लगातार सामने आ रही है. एक बार फिर अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी से एक लाख के गहने (Robbery from Gold Trader in Chapra) लूट लिये. हथियार के बल लुटेरों ने इस घटना को अंजाम दिया. छपरा में सीएसपी कर्मियों और स्वर्ण व्यवसायियों को अपराधी लगातार अपना निशाना बना रहे हैं. इससे पूरे इलाके में विशेषकर व्यापारी वर्ग में काफी आक्रोश है. अपराधी दिनदहाड़े लगातार लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. लूट की घटनाओं से व्यापारी वर्ग काफी सहमे हुए हैं. स्वर्ण व्यवसायी से लूट की घटना छपरा के एकमा थाना क्षेत्र की है.

ये भी पढ़ेंः सारण में फाइनेंस कंपनी से 12 लाख से ज्यादा की लूट

गहना खरीदकर जा रहा था व्यवसायीः सोमवार को स्वर्ण व्यवसायी से गहने और मोबाइल की लूट की घटना सामने आई है. एकमा थाना क्षेत्र के बिंदालाल रामपुर निवासी स्वर्ण व्यवसाई गणेश साह के पुत्र कृष्णा शाह से अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटपाट की. घटना उस समय कि है जब स्वर्ण व्यवसाई एकमा से व्यापार के लिए गहने खरीदकर मोटरसाइकिल की डिक्की में लेकर जा रहा था.

व्यवसायी को मारकर किया घायलः पीड़ित व्यापारी कृष्णा शाहने बताया कि गहना खरीद कर लौटने के दौरान छिरतवलीय के करीब कुछ बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने उन्हें रोक कर माथे पर पिस्टल से मारा. चोट लगने से स्वर्ण व्यवसायी वहीं गिर गया. उसके बाद अपराधियों ने डिक्की तोड़कर गहना और मोबाइल भी लूट लिया.पीड़ित व्यापारी ने बताया गहने करीब एक लाख रुपये से अधिक के थे. लूटपाट करने वाले अपराधी अपराधी दो बाइक पर छह की संख्या में सवार थे. फिलहाल पुलिस इस मामले की तहकीकात कर रही है.

"एकमा से गहना खरीद कर आ रहे थे. इसी दौरान छिरतवलीय के पास जो काली मंदिर है, वहां इक सवार अज्ञात अपराधियों ने मुझे रोक लिया. फिर हथियार के बट से सिर पर मारकर घायल कर दिया और मेरी बाइक की डिक्की तोड़कर सारा गहना निकाल लिया. गहने की कीमत एक लाख रुपये से भी ज्यादा है " - कृष्णा शाह, पीड़ित व्यवसायी

ये भी पढ़ेंः नेपाल से भोपाल जा रहे 27 लाख के रिफाइंड ऑयल की छपरा में लूट, हिरासत में ट्रक ड्राइवर

सारण: बिहार के छपरा में लूट की घटना लगातार सामने आ रही है. एक बार फिर अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी से एक लाख के गहने (Robbery from Gold Trader in Chapra) लूट लिये. हथियार के बल लुटेरों ने इस घटना को अंजाम दिया. छपरा में सीएसपी कर्मियों और स्वर्ण व्यवसायियों को अपराधी लगातार अपना निशाना बना रहे हैं. इससे पूरे इलाके में विशेषकर व्यापारी वर्ग में काफी आक्रोश है. अपराधी दिनदहाड़े लगातार लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. लूट की घटनाओं से व्यापारी वर्ग काफी सहमे हुए हैं. स्वर्ण व्यवसायी से लूट की घटना छपरा के एकमा थाना क्षेत्र की है.

ये भी पढ़ेंः सारण में फाइनेंस कंपनी से 12 लाख से ज्यादा की लूट

गहना खरीदकर जा रहा था व्यवसायीः सोमवार को स्वर्ण व्यवसायी से गहने और मोबाइल की लूट की घटना सामने आई है. एकमा थाना क्षेत्र के बिंदालाल रामपुर निवासी स्वर्ण व्यवसाई गणेश साह के पुत्र कृष्णा शाह से अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटपाट की. घटना उस समय कि है जब स्वर्ण व्यवसाई एकमा से व्यापार के लिए गहने खरीदकर मोटरसाइकिल की डिक्की में लेकर जा रहा था.

व्यवसायी को मारकर किया घायलः पीड़ित व्यापारी कृष्णा शाहने बताया कि गहना खरीद कर लौटने के दौरान छिरतवलीय के करीब कुछ बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने उन्हें रोक कर माथे पर पिस्टल से मारा. चोट लगने से स्वर्ण व्यवसायी वहीं गिर गया. उसके बाद अपराधियों ने डिक्की तोड़कर गहना और मोबाइल भी लूट लिया.पीड़ित व्यापारी ने बताया गहने करीब एक लाख रुपये से अधिक के थे. लूटपाट करने वाले अपराधी अपराधी दो बाइक पर छह की संख्या में सवार थे. फिलहाल पुलिस इस मामले की तहकीकात कर रही है.

"एकमा से गहना खरीद कर आ रहे थे. इसी दौरान छिरतवलीय के पास जो काली मंदिर है, वहां इक सवार अज्ञात अपराधियों ने मुझे रोक लिया. फिर हथियार के बट से सिर पर मारकर घायल कर दिया और मेरी बाइक की डिक्की तोड़कर सारा गहना निकाल लिया. गहने की कीमत एक लाख रुपये से भी ज्यादा है " - कृष्णा शाह, पीड़ित व्यवसायी

ये भी पढ़ेंः नेपाल से भोपाल जा रहे 27 लाख के रिफाइंड ऑयल की छपरा में लूट, हिरासत में ट्रक ड्राइवर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.