सारण(छपरा): सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए राज्य सरकार द्वारा पहले सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता था. लेकिन बढ़ती हुई दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने अब सड़क सुरक्षा माह मनाने का निर्णय लिया है. इस दौरान पुलिसवालों की गांधीगिरी देखने को मिली.
यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव में EVM के इस्तेमाल पर फंसा पेंच, कोर्ट की शरण में आयोग
पुलिस की गांधीगिरी
इस सड़क सुरक्षा माह के अंतिम दिन लोगों को सड़क दुर्घटनाओं से जागरूक करने के लिए हेलमेट पहनने और वैध कागजात के साथ वाहन चलाने के लिए जागरुक किया गया. छपरा में इस सड़क सुरक्षा माह के अंतिम दिन छपरा एसपी संतोष कुमार स्वयं सड़कों पर उतरे और उन्होंने गांधीगिरी दिखाते हुए हेलमेट ना पहनने वाले वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर उन्हें वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने का निर्देश दिया.
सड़क सुरक्षा माह
एसपी संतोष कुमार ने छपरा के टाउन थाना चौक पर कई लोगों को गुलाब का फूल दिया और हेलमेट पहनाया. इसी के साथ उन्होंने ताकीद किया कि सड़क सुरक्षा के अंतर्गत सभी निर्देशों का पालन करें हेलमेट जरूर पहने और खुद को सुरक्षित करें.