सारणः बिहार के सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के आरा-छपरा पुल के उत्तरी छोर पर शुक्रवार को पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गई गई, जिसमें एक किसान की मौके (Farmer Died In Road Acciden In Saran) पर ही मौत हो गई. वहीं चार अन्य लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए. घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है.
इसे भी पढ़ें-घर से थोड़ी दूरी पर सड़क हादसे में मर गया युवक, गुजरते रहे गांव वाले लेकिन नहीं पड़ी नजर
घटना के संबंध में स्थानीय मुखिया सत्येंद्र सिंह ने बताया कि डोरीगंज थाना क्षेत्र के दयालचक से मटर छेमी लेकर पिक अप वैन से सोहराई महतो, वीरेंद्र महतो, शोभन महतो, प्रेम महतो और विद्यार्थी महतो छपरा जा रहे थे. तभी आरा-छपरा पुल पार करने के दौरान लोहा टोला के सामने पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई.
इस हादसे में किसान सोहराई की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं प्रेम महतो, वीरेंद्र महतो, शुभम महतो और विद्यार्थी महतो गंभीर रुप से जख्मी हो गए हैं. घायलों को मुखिया और स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए छपरा भेजा गया.
इसे भी पढ़ें- पटना में हाईवा ने पुलिस जीप को रौंदा, तीन पुलिसकर्मियों की मौके पर मौत, 2 घायल
पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई, लेकिन काफी देर हो जाने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. अंत में मुखिया की पहल पर ही शव को डोरीगंज पहुंचाया गया, जहां से पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा गया. इस संबंध में डोरीगंज थाना अध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि सभी किसान दयालचक के रहने वाले थे.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP