ETV Bharat / state

सारण: टिकट कटते ही बागी हुए राजद विधायक, निर्दलीय पार्टी से चुनाव लड़ने की घोषणा

जिले में विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर जंग तेज हो गई है. जिले में विधायक मुद्रिका प्रसाद राय का टिकट काटकर किसी अन्य व्यक्ति को टिकट दे दिया गया है. इस बात को लेकर राजद कार्यकर्ताओं ने आक्रोश व्यक्त किया है और साथ ही राष्ट्रीय जनता दल के सदस्य न रहने का फैसला किया है.

rjd mla mudrika prasad rai will contest elections from independents party
निर्दलीय पार्टी से लड़ेंगे चुनाव
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 11:45 AM IST

Updated : Oct 10, 2020, 12:39 PM IST

सारण: जिले के तरैया विधानसभा क्षेत्र से सिटिंग विधायक मुद्रिका प्रसाद राय का टिकट काटकर प्रदेश नेतृत्व ने एक नए व्यक्ति को टिकट दे दिया है. इसे लेकर राजद कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश व्याप्त है.

सभा का आयोजन
पार्टी के इस फैसले से नाराज कार्यकर्ताओं ने इसुआपुर के चकहन स्थित विधायक मुद्रिका प्रसाद के आवास पर प्रखंड अध्यक्ष वीर बहादुर राय की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्वी यादव पर टिकट वितरण को लेकर गंभीर आरोप लगाया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आखिर क्या मजबूरी रही होगी कि सिटिंग विधायक का टिकट काटकर आधी रात को दूसरे व्यक्ति को दे दिया गया. उन्होंने कहा कि तेजस्वी टिकट बांटते हैं, सर्टिफिकेट नहीं. वर्तमान विधायक का टिकट काटकर ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया गया, जिसे जनता जानती और पहचानती तक नहीं. यह कितनी बड़ी साजिश है, इससे उम्मीद लगाई जा सकती है.

rjd mla mudrika prasad rai will contest elections from independents party
मुद्रिका प्रसाद राय निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव
20 साल पीछे धकेलने का काम किया जा रहा काम
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि किसी सोची समझी राजनीतिक के तहत समाज और जमात के लोगों को 20 साल पीछे धकेलने का काम किया जा रहा है. पार्टी के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी साथ है, बिना उनके रिपोर्ट के ही विधायक का टिकट काटना अशोभनीय है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि सन् 1985 में स्वर्गीय रामदास राय ने बहुत सी प्रताड़ना सही है, उन्हीं की देन है कि आज समाज को कीचड़ से निकलने का मौका मिला है.
कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय जनता दल के सदस्य होने से किया इंकार
कार्यकर्ताओं ने कहा कि अब वे लोग राष्ट्रीय जनता दल के सदस्य नहीं रहेंगे. वे लोग अब से मुद्रिका के सदस्य हैं. 70 हजार वोट लेकर मुद्रिका प्रसाद राय विधायक हुए, इस रिकॉर्ड को तोड़ने का समय था, लेकिन एक साजिश से विधायक का टिकट काटकर तरैया की जनता से छल करने का काम किया गया है. उन्होंने कहा कि टिकट पार्टी नहीं, टिकट जनता जनार्दन है.
विधायक हुए भावुक
कार्यकर्ताओं के आक्रोश को देख विधायक मुद्रिका प्रसाद राय भावुक हो उठे और उन्होंने कार्यकर्ताओं से चुनाव लड़ने के बारे में अपनी राय मांगी. इसपर सभी लोगों ने पूरे जोर और समर्थन के साथ अपनी सहभागिता जताई. वहीं राजद से बे-टिकट हुए विधायक मुद्रिका प्रसाद राय ने पार्टी में रहते हुए ही निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी. उन्होंने कहा कि उनके साथ जो विश्वासघात किया गया है, उसका जनता जवाब देगी. उन्होंने कहा कि वे राजद के एक सच्चे सिपाही हैं. उनके परिवार के सभी सदस्य राजद के निष्ठावान सिपाही रहे हैं. उनके भाई स्वर्गीय रामदास राय ने राजद में ही सेवा समर्पित कर दी और लोगों की सेवा के दौरान ही उनकी मौत हुई.
कार्यकर्ताओं से करेंगे आग्रह
मुद्रिका प्रसाद राय ने कहा कि वे कार्यकर्ताओं से आग्रह करेंगे कि सभी एकमत होकर उनका समर्थन करें और पुनः तरैया का विधायक बनाएं. उन्होंने कहा कि वे विधायक बनने के बाद किसी दूसरे दल में नहीं जाने वाले हैं. वे हमेशा से संप्रदायिक पार्टियों का विरोधी रहेंगे. इसी दौरान विधायक राय ने चुनाव लड़ने के लिए 13 अक्टूबर को अपने नामांकन के लिए भी घोषणा कर दी है. उन्होंने अपने नामांकन में कार्यकर्ताओं से जन-समर्थन और भरपूर सहयोग मांगा.
कई लोग रहें उपस्थित
इस सभा को संबोधित करने वालों में राजद प्रखंड अध्यक्ष वीर बहादुर राय, आपदा प्रकोष्ठ अध्यक्ष रविंद्र राय, पानापुर प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार यादव, इसुआपुर प्रखंड अध्यक्ष बबलू हसन, पूर्व पैक्स अध्यक्ष हरि किशोर राय, पूर्व मुखिया अनिल यादव, नुरुल होदा, समेत अन्य गणमान्य लोगों ने संबोधित किया.
जिला उपाध्यक्ष ने किया धन्यवाद ज्ञापन
इस मौके पर विधायक के निजी सचिव अशोक राय, बीडीसी सच्चिदानंद राय, पूर्व बीडीसी उमेश यादव, पूर्व पैक्स अध्यक्ष संजय यादव, युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष शशि रंजन यादव, राजकुमार यादव, मनोज राय, रामजन्म राय, राजेश राय, ओम प्रकाश पंडित, शैलेश यादव, नितेश शर्मा, मुन्ना सिंह, नंदकिशोर गुप्ता, समेत सैकड़ों राजद कार्यकर्ता व विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारी उपस्थित रहें. वहीं धन्यवाद ज्ञापन राजद के जिला उपाध्यक्ष विजय यादव ने किया.

सारण: जिले के तरैया विधानसभा क्षेत्र से सिटिंग विधायक मुद्रिका प्रसाद राय का टिकट काटकर प्रदेश नेतृत्व ने एक नए व्यक्ति को टिकट दे दिया है. इसे लेकर राजद कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश व्याप्त है.

सभा का आयोजन
पार्टी के इस फैसले से नाराज कार्यकर्ताओं ने इसुआपुर के चकहन स्थित विधायक मुद्रिका प्रसाद के आवास पर प्रखंड अध्यक्ष वीर बहादुर राय की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्वी यादव पर टिकट वितरण को लेकर गंभीर आरोप लगाया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आखिर क्या मजबूरी रही होगी कि सिटिंग विधायक का टिकट काटकर आधी रात को दूसरे व्यक्ति को दे दिया गया. उन्होंने कहा कि तेजस्वी टिकट बांटते हैं, सर्टिफिकेट नहीं. वर्तमान विधायक का टिकट काटकर ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया गया, जिसे जनता जानती और पहचानती तक नहीं. यह कितनी बड़ी साजिश है, इससे उम्मीद लगाई जा सकती है.

rjd mla mudrika prasad rai will contest elections from independents party
मुद्रिका प्रसाद राय निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव
20 साल पीछे धकेलने का काम किया जा रहा काम
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि किसी सोची समझी राजनीतिक के तहत समाज और जमात के लोगों को 20 साल पीछे धकेलने का काम किया जा रहा है. पार्टी के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी साथ है, बिना उनके रिपोर्ट के ही विधायक का टिकट काटना अशोभनीय है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि सन् 1985 में स्वर्गीय रामदास राय ने बहुत सी प्रताड़ना सही है, उन्हीं की देन है कि आज समाज को कीचड़ से निकलने का मौका मिला है.
कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय जनता दल के सदस्य होने से किया इंकार
कार्यकर्ताओं ने कहा कि अब वे लोग राष्ट्रीय जनता दल के सदस्य नहीं रहेंगे. वे लोग अब से मुद्रिका के सदस्य हैं. 70 हजार वोट लेकर मुद्रिका प्रसाद राय विधायक हुए, इस रिकॉर्ड को तोड़ने का समय था, लेकिन एक साजिश से विधायक का टिकट काटकर तरैया की जनता से छल करने का काम किया गया है. उन्होंने कहा कि टिकट पार्टी नहीं, टिकट जनता जनार्दन है.
विधायक हुए भावुक
कार्यकर्ताओं के आक्रोश को देख विधायक मुद्रिका प्रसाद राय भावुक हो उठे और उन्होंने कार्यकर्ताओं से चुनाव लड़ने के बारे में अपनी राय मांगी. इसपर सभी लोगों ने पूरे जोर और समर्थन के साथ अपनी सहभागिता जताई. वहीं राजद से बे-टिकट हुए विधायक मुद्रिका प्रसाद राय ने पार्टी में रहते हुए ही निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी. उन्होंने कहा कि उनके साथ जो विश्वासघात किया गया है, उसका जनता जवाब देगी. उन्होंने कहा कि वे राजद के एक सच्चे सिपाही हैं. उनके परिवार के सभी सदस्य राजद के निष्ठावान सिपाही रहे हैं. उनके भाई स्वर्गीय रामदास राय ने राजद में ही सेवा समर्पित कर दी और लोगों की सेवा के दौरान ही उनकी मौत हुई.
कार्यकर्ताओं से करेंगे आग्रह
मुद्रिका प्रसाद राय ने कहा कि वे कार्यकर्ताओं से आग्रह करेंगे कि सभी एकमत होकर उनका समर्थन करें और पुनः तरैया का विधायक बनाएं. उन्होंने कहा कि वे विधायक बनने के बाद किसी दूसरे दल में नहीं जाने वाले हैं. वे हमेशा से संप्रदायिक पार्टियों का विरोधी रहेंगे. इसी दौरान विधायक राय ने चुनाव लड़ने के लिए 13 अक्टूबर को अपने नामांकन के लिए भी घोषणा कर दी है. उन्होंने अपने नामांकन में कार्यकर्ताओं से जन-समर्थन और भरपूर सहयोग मांगा.
कई लोग रहें उपस्थित
इस सभा को संबोधित करने वालों में राजद प्रखंड अध्यक्ष वीर बहादुर राय, आपदा प्रकोष्ठ अध्यक्ष रविंद्र राय, पानापुर प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार यादव, इसुआपुर प्रखंड अध्यक्ष बबलू हसन, पूर्व पैक्स अध्यक्ष हरि किशोर राय, पूर्व मुखिया अनिल यादव, नुरुल होदा, समेत अन्य गणमान्य लोगों ने संबोधित किया.
जिला उपाध्यक्ष ने किया धन्यवाद ज्ञापन
इस मौके पर विधायक के निजी सचिव अशोक राय, बीडीसी सच्चिदानंद राय, पूर्व बीडीसी उमेश यादव, पूर्व पैक्स अध्यक्ष संजय यादव, युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष शशि रंजन यादव, राजकुमार यादव, मनोज राय, रामजन्म राय, राजेश राय, ओम प्रकाश पंडित, शैलेश यादव, नितेश शर्मा, मुन्ना सिंह, नंदकिशोर गुप्ता, समेत सैकड़ों राजद कार्यकर्ता व विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारी उपस्थित रहें. वहीं धन्यवाद ज्ञापन राजद के जिला उपाध्यक्ष विजय यादव ने किया.
Last Updated : Oct 10, 2020, 12:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.