सारण: जिले के तरैया विधानसभा क्षेत्र से सिटिंग विधायक मुद्रिका प्रसाद राय का टिकट काटकर प्रदेश नेतृत्व ने एक नए व्यक्ति को टिकट दे दिया है. इसे लेकर राजद कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश व्याप्त है.
सभा का आयोजन
पार्टी के इस फैसले से नाराज कार्यकर्ताओं ने इसुआपुर के चकहन स्थित विधायक मुद्रिका प्रसाद के आवास पर प्रखंड अध्यक्ष वीर बहादुर राय की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्वी यादव पर टिकट वितरण को लेकर गंभीर आरोप लगाया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आखिर क्या मजबूरी रही होगी कि सिटिंग विधायक का टिकट काटकर आधी रात को दूसरे व्यक्ति को दे दिया गया. उन्होंने कहा कि तेजस्वी टिकट बांटते हैं, सर्टिफिकेट नहीं. वर्तमान विधायक का टिकट काटकर ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया गया, जिसे जनता जानती और पहचानती तक नहीं. यह कितनी बड़ी साजिश है, इससे उम्मीद लगाई जा सकती है.
कार्यकर्ताओं ने कहा कि अब वे लोग राष्ट्रीय जनता दल के सदस्य नहीं रहेंगे. वे लोग अब से मुद्रिका के सदस्य हैं. 70 हजार वोट लेकर मुद्रिका प्रसाद राय विधायक हुए, इस रिकॉर्ड को तोड़ने का समय था, लेकिन एक साजिश से विधायक का टिकट काटकर तरैया की जनता से छल करने का काम किया गया है. उन्होंने कहा कि टिकट पार्टी नहीं, टिकट जनता जनार्दन है.
मुद्रिका प्रसाद राय ने कहा कि वे कार्यकर्ताओं से आग्रह करेंगे कि सभी एकमत होकर उनका समर्थन करें और पुनः तरैया का विधायक बनाएं. उन्होंने कहा कि वे विधायक बनने के बाद किसी दूसरे दल में नहीं जाने वाले हैं. वे हमेशा से संप्रदायिक पार्टियों का विरोधी रहेंगे. इसी दौरान विधायक राय ने चुनाव लड़ने के लिए 13 अक्टूबर को अपने नामांकन के लिए भी घोषणा कर दी है. उन्होंने अपने नामांकन में कार्यकर्ताओं से जन-समर्थन और भरपूर सहयोग मांगा.
इस मौके पर विधायक के निजी सचिव अशोक राय, बीडीसी सच्चिदानंद राय, पूर्व बीडीसी उमेश यादव, पूर्व पैक्स अध्यक्ष संजय यादव, युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष शशि रंजन यादव, राजकुमार यादव, मनोज राय, रामजन्म राय, राजेश राय, ओम प्रकाश पंडित, शैलेश यादव, नितेश शर्मा, मुन्ना सिंह, नंदकिशोर गुप्ता, समेत सैकड़ों राजद कार्यकर्ता व विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारी उपस्थित रहें. वहीं धन्यवाद ज्ञापन राजद के जिला उपाध्यक्ष विजय यादव ने किया.