ETV Bharat / state

RJD उम्मीदवार सिपाही लाल महतो ने किया नामांकन, कहा- जनता के समर्थन से जीत होगी पक्की - विधानसभा चुनाव की तैयारी

बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही तैयारियां तेज कर दी गई हैं. वहीं, सारण के तरैया विधानसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार सिपाही लाल महतो ने नामांकन पर्चा दाखिया किया.

saran
सारण
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 6:04 PM IST

Updated : Oct 15, 2020, 9:11 PM IST

सारण: तरैया विधानसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार सिपाही लाल महतो ने गुरुवार को अपना नामांकन कराया. तरैया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से हजारों समर्थक उनके नामांकन में शामिल हुए. मकेर प्रखंड के मकेर स्थित अपने आवास से निकलकर पचरौड़ के रास्ते तरैया पहुंचे महतो के नामांकन में जाने के लिए क्षेत्र भर से राजद कार्यकर्ताओं का हुजूम तरैया में इकट्ठा हो गया. तरैया से मढ़ौरा के लिए निकलते समय उनके समर्थकों ने जगह-जगह रोककर फूल माला पहनाकर उन्हें चुनाव में जीत हासिल करने की शुभकामनाएं दी.

राजद उम्मीदवार ने किया नामांकन
वहीं, नामांकन के दौरान हजारों बाइक और सैकड़ों चार पहिया वाहनों के साथ नामांकन रैली लेकर निकले महतो का काफिला तरैया से नेवारी नंदनपुर के रास्ते मढ़ौरा पहुंचा. मढ़ौरा गढ़देवी स्थान पहुंचकर मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद महतो नामांकन के लिए रवाना हुए. निर्वाची अधिकारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता के कार्यालय में नामांकन कराने के दौरान गंडार निवासी एलआईसी एजेंट रमेश राय, धर्मेंद्र कुमार साह, सुभाष सहनी और सोनू यादव प्रस्तावक बने. वहीं, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सीमा देवी, भाकपा माले जिला सेक्रेटरी सभापति राय, पूर्व राजद प्रत्याशी मदन राय, विनोद राय, भागवतपुर मुखिया मुकेश कुमार यादव उप प्रमुख जगलाल राय, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष ललन प्रसाद यादव सहित हजारों लोग मौजूद रहे.

राजद को मिलेगा जनता का समर्थन
नामांकन के बाद महतो ने कहा कि तरैया विधानसभा क्षेत्र में इस बार लड़ाई कुछ अलग तरह की हो गई है. पार्टी नेतृत्व ने बहुत सोच समझकर स्थिति को देखते हुए राजद की जीत सुनिश्चित करने और तेजस्वी को बिहार के सीएम बनाने के लिए मुझे यहां से टिकट दिया है. इस बात को राजद के समर्पित कार्यकर्ता भली-भांति समझ रहे हैं. मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि इस बार तरैया विधानसभा की सीट राजद की झोली में डालने के लिए मुझे तरैया से जनता का समर्थन प्राप्त होगा. नामांकन के बाद लौटे सिपाही लाल महतो ने क्षेत्र के विभिन्न गांव एवं पंचायतों का दौरा भी किया.

सारण: तरैया विधानसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार सिपाही लाल महतो ने गुरुवार को अपना नामांकन कराया. तरैया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से हजारों समर्थक उनके नामांकन में शामिल हुए. मकेर प्रखंड के मकेर स्थित अपने आवास से निकलकर पचरौड़ के रास्ते तरैया पहुंचे महतो के नामांकन में जाने के लिए क्षेत्र भर से राजद कार्यकर्ताओं का हुजूम तरैया में इकट्ठा हो गया. तरैया से मढ़ौरा के लिए निकलते समय उनके समर्थकों ने जगह-जगह रोककर फूल माला पहनाकर उन्हें चुनाव में जीत हासिल करने की शुभकामनाएं दी.

राजद उम्मीदवार ने किया नामांकन
वहीं, नामांकन के दौरान हजारों बाइक और सैकड़ों चार पहिया वाहनों के साथ नामांकन रैली लेकर निकले महतो का काफिला तरैया से नेवारी नंदनपुर के रास्ते मढ़ौरा पहुंचा. मढ़ौरा गढ़देवी स्थान पहुंचकर मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद महतो नामांकन के लिए रवाना हुए. निर्वाची अधिकारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता के कार्यालय में नामांकन कराने के दौरान गंडार निवासी एलआईसी एजेंट रमेश राय, धर्मेंद्र कुमार साह, सुभाष सहनी और सोनू यादव प्रस्तावक बने. वहीं, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सीमा देवी, भाकपा माले जिला सेक्रेटरी सभापति राय, पूर्व राजद प्रत्याशी मदन राय, विनोद राय, भागवतपुर मुखिया मुकेश कुमार यादव उप प्रमुख जगलाल राय, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष ललन प्रसाद यादव सहित हजारों लोग मौजूद रहे.

राजद को मिलेगा जनता का समर्थन
नामांकन के बाद महतो ने कहा कि तरैया विधानसभा क्षेत्र में इस बार लड़ाई कुछ अलग तरह की हो गई है. पार्टी नेतृत्व ने बहुत सोच समझकर स्थिति को देखते हुए राजद की जीत सुनिश्चित करने और तेजस्वी को बिहार के सीएम बनाने के लिए मुझे यहां से टिकट दिया है. इस बात को राजद के समर्पित कार्यकर्ता भली-भांति समझ रहे हैं. मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि इस बार तरैया विधानसभा की सीट राजद की झोली में डालने के लिए मुझे तरैया से जनता का समर्थन प्राप्त होगा. नामांकन के बाद लौटे सिपाही लाल महतो ने क्षेत्र के विभिन्न गांव एवं पंचायतों का दौरा भी किया.

Last Updated : Oct 15, 2020, 9:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.