सारण: जिले के समाहरणालय सभागार में बिहार सरकार और केंद्र सरकार के सभी कार्यालय प्रभारी और वरीय अधिकारियों ने समीक्षा बैठक की. जिसमें जिले के सभी विकास कार्यो पर चर्चा की गई. सारण के सांसद ने जिले के विकास को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया और कार्यप्रणाली में तेजी लाने की बात कही.
डीएम ने शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की
बैठक में नल-जल योजना, बिजली, सड़क, छपरा में बन रहे डबल डेकर पुल निर्माण के साथ ही सड़कों के निर्माण और शहर के सौंन्दयीकरण से सम्बंधित योजनाओं की समीक्षा की. जिलाधिकारी ने कई जगहों पर सड़क निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल और पंचायत में खर्च पैसे की वित्तीय अनियमितता सम्बन्धी शिकायतों को सांसद के सामने रखा और उन्होंने दोषी पर शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की.
बैठक में कई अधिकारी रहे मौजूद
वहीं, बैठक में मौजूद सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया. उन्होंने कहा कि उनका व्यक्तित्व असाधरण था और हम उनसे छात्र जीवन से ही जुड़े हुए रहे.
इस बैठक के दौरान छपरा के जिलाधिकारी, आरक्षी अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी, विधायक मुन्द्रिका सिंह यादव और रेलवे के सोनपुर और वाराणसी मंडल के वरीय अधिकारी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे.