सारण: पिछले दो दिन पहले भारत-चीन सीमा पर हुए झड़प में भारतीय सैनिकों की शहादत के बाद पूरे देश में पुरजोर तरीके से चीन का विरोध किया जा रहा है. सबसे ज्यादा विरोध चीनी उत्पादों की बिक्री का हो रहा है. इसी क्रम में छपरा में गुरुवार को अखिल भारतीय वैश्य महासभा ने शहीदों को नमन करते हुए चीन के प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया.
भारत-चीन हमले के बाद देश में चीन के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है. लोग सड़कों पर उतरकर चीन के खिलाफ धरना प्रदर्शन भी कर रहे हैं. आज छपरा में अखिल भारतीय वैश्य महासभा द्वारा शहीद सैनिकों को नमन करते हुए चीनी प्रधानमंत्री शी जिनपिंग का पुतला दहन करते हुए विरोध किया गया. साथ ही मौके पर वैश्य महासभा के कार्यकर्ताओं ने चीनी सामानों के बहिष्कार करने की अपील भी की.
चीनी प्रधानमंत्री का पुतला दहन
अखिल भारतीय वैश्य महासभा के जिलाध्यक्ष विरेंद्र शाह मुखिया ने कहा कि चीन ने भारत पर कुटिलतापूर्वक हमला किया है. वैश्विक महामारी करोना भी चीन द्वारा सोची-समझी साजिश के तहत जानबूझकर फैलाया गया है. इससे पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था चरमराकर रह गई है. उन्होंने कहा कि छपरा में अखिल भारतीय वैश्य महासभा की ओर शहीद सैनिकों को नमन करते हुए चीन के कायराना करतूत पर नगर पालिका चौक तक विरोध मार्च निकाला गया. साथ ही चीनी प्रधानमंत्री का पुतला दहन भी किया गया.