सारण : जिले में लॉकडाउन का असर बाजारों पर देखने को मिल रहा है. इन दिनों लोग अपने-अपने घरों से निकलने में परहेज कर रहे हैं. जिस वजह से बाजारों में पूरी तरह सन्नाटा छाया हुआ है. कोरोना महामारी के भय से त्योहार भी लोग घरों में ही शांतिपूर्वक मना रहे हैं. इसी क्रम में आज से दो दिन बाद रक्षा बंधन का त्योहार है. वहीं इस मौके पर पहले गुलजार रहने वाले बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है. जिसे देखकर स्थानीय दुकानदार अपनी जमा पूंजी निकालने को लेकर चिंतित दिख रहे हैं.
बता दें कि जिला प्रशासन ने लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंस के नियमों के तहत खरीददारी करने का आदेश दिया है. साथ ही राखी और मिठाई की दुकानों पर भी केवल पार्सल की सुविधा देने का निर्देश दिया गया है. साथ ही इस बार बाजारों से चीनी राखियां पूरी तरह से गायब हैं. जिस कारण केवल भारतीय राखियां ही दुकानदारों के पास उपलब्ध हैं. जो काफी महंगी हैं. साथ ही ग्राहकों को समझाने में दुकानदारों को काफी समस्याएं हो रही है.
चीनी राखियों का बहिष्कार
- राखी की खरीददारी कर रही छात्रा पल्लवी ने बताया की इस बार हम चीनी राखी का पूर्ण रूप से बहिष्कार कर रहे हैं. अपने भाईयों को हम अपने देश में बनी स्वदेशी राखी ही बांधने का प्रण लिया है. वहीं दुकानदारों ने भी कहा कि इस बार सिर्फ भारत में बनी हुई राखी ही बाजारों में उपलब्ध है.