छपरा: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गया है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडी ने महागठबंधन पर चुटकी ली. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में परिवारवाद कीवजह से ही उम्मीदवारों के चयन का अभी तक फैसला नहीं हो सका है.
राजीव प्रताप रुडी ने कहा कि महागठबंधन के सभी नेता सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हटाने केएजेंडेपर चुनाव लड़ रहे हैं. महागठबंधन के नेताओं को विकास से कोई लेना देना नहीं हैं. एनडीए के सामने महागठबंधन में प्रत्याशी का चयन नहीं होना दर्शाता है कि राजनीतिक पार्टी नहीं है वो सब परिवार की पार्टी है.
सोनपुर पहुंचे थे रुडी
रूडी ने कहा कि बिहार में एनडीए सभी 40 सीटों पर चुनाव जीतेगा. एनडीए नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फिर से केंद्र में सरकार बनायेगा. महागठबंधन के नेता अपने मंसूबे में कभी कामयाब नहीं होंगे.राजीव प्रताप रुडी सोनपुर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने पहुंचे थे.