सारणः बिहार के सारण जिला अंतर्गत मांझी प्रखंड (Manjhi Block) के कौरुधौरु पंचायत के गुर्दाहां कला गांव में मनरेगा के तहत निर्मित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र का उद्घाटन किया गया. मुखिया वीणा देवी की मौजूदगी में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश कुमार एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी ने फीता काटा. इस दौरान 30 लाख रुपये की राशि से पूरी हुई योजनाओं का उद्घाटन किया गया.
यह भी पढ़ें- पटना खादी मॉल में 3 महीने में सीखें कपड़ों की कटाई-सिलाई, उद्योग मंत्री ने किया शुभारंभ
योजनाओं में सामुदायिक शौचालय का भी उद्घाटन शामिल है. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मनरेगा पार्क (MGNREGA PARK) एवं राजीव गांधी सेवा केन्द्र (Rajiv Gandhi Seva Kendra) जैसी योजनाओं को कौरुधौरु पंचायत में लाने के लिए मुखिया वीणा देवी एवं प्रतिनिधि उदय शंकर सिंह को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया. वहीं पंचायत की ओर से भी कार्यक्रम में मौजूद सभी पदाधिकारियों एवं गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया
अपने सम्बोधन में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि राजीव गांधी सेवा केंद्र का निर्माण पंचायत के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. पंचायत के मनरेगा योजना से जुड़े सभी प्रकार के कार्य इसी भवन से निष्पादित किये जाएंगे. मनरेगा से जुड़े किसी भी कार्य को लेकर अब जन प्रतिनिधियों या पंचायत की आम जनता को प्रखंड कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. सभी प्रकार के कार्यों को इसी भवन में किया जाएगा.
यह भवन एक प्रकार का पंचायत का मनरेगा भवन होगा. जिसमें पंचायत के पंचायत रोजगार सेवक कार्य करेंगे और लोगों से जुड़ी समस्याओं का निपटारा भी करेंगे. उद्घाटन के मौके पर सारण निकाय प्रत्याशी सुधांशु रंजन, उमाशंकर ओझा, हसनुद्दीन खां, अनिरुद्ध यादव, राजीव रॉबिन, अमर सिंह, नवरत्न प्रसाद गुप्ता, समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
यह भी पढ़ें- BJP विधायक श्रेयसी सिंह ने भागलपुर शूटिंग स्पोर्ट्स एकेडमी का किया उद्घाटन, कहा- प्रतिभाओं से पटा है प्रदेश