छपरा: होली के अवसर पर बिहार आने और जाने वालों के लिए रेलवे ने विशेष व्यवस्था की है. होली में भीड़ के मद्देनजर छपरा जंक्शन से उधना जंक्शन तक एक विशेष ट्रेन का परिचालन रविवार से शुरू किया गया. वहीं, छपरा से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों में लम्बी प्रतीक्षा सूची थी. जिसके लिए कई ट्रेन में अतिरिक्त बोगियां लगाई जा रही हैं. साथ ही रेलवे प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
'सीसीटीवी कैमरे से रखी जा रही नजर'
छपरा जंक्शन के स्टेशन डायरेक्टर ने कहा कि यात्रियों की भारी भीड़ के मद्देनजर रेलवे की ओर से इस तरह की कार्रवाई की जा रही है, ताकि यात्रिओं को हो रही असुविधा से बचाया जा सके. साथ ही बताया कि सुरक्षा के लिहाज से छपरा जंक्शन के सभी प्लेटफार्म और सर्कुलेटिंग एरिया में सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है. सुरक्षा बल के जवान लगातार स्टेशन के प्लेटफार्म, ट्रेनों और अन्य जगहों पर लगातार चेकिंग कर रहे हैं.
'नशा खुरानी गिरोह से बचाने के लिए चलाया जागरुकता अभियान'
बता दें कि होली पर्व के अवसर यात्रिओं को नशा खुरानी गिरोह से बचाने के लिए लगातार जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. ताकि यात्री इस गिरोह से बच सके. वहीं, सादे वर्दी में भी पुलिस-प्रशासन ने ट्रेनों ने सफर कर संदिग्ध लोगों को पकड़ने का भी विशेष अभियान चलाया. वहीं, एसपी हर किशोर राय ने देर रात उतरे यात्रियों की सुविधा के लिए एक बस की व्यव्स्था की है. जो निशुल्क रुप से यात्रियों को देर रात उनके घर तक पहुंचाएगी.