छपरा: जिले में ट्रेन परिचालन ठप रहने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. मंगलवार को छपरा और सोनपुर के बीच में मेगा ब्लॉक हुआ. जिस कारण यात्रियों को समस्या हुई. छपरा और छपरा कचहरी जंक्शन पर दिनभर लोगों का जमावड़ा लगा रहा.
वहीं, पूरे दिन रेलवे ट्रैक पर सन्नाटा पसरा रहा. परेशान यात्री स्टेशन परिसर में ओवरब्रिज, टिकट घर और पूछताछ कार्यालयों में बैठे दिखे. हर तरफ लोगों का तांता लगा रहा. जिसे जहां जगह मिली वह वहीं सिर छुपाता दिखाई दिया. इस भीषण गर्मी में सबसे ज्यादा छोटे बच्चों और बुजुर्ग व्यक्तियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
स्टेशन कर्मचारियों से हुई नोंकझोंक
प्लेटफार्म पर यात्री पंखा झलते और रेल प्रशासन को कोसते नजर आये. इस मेगा ब्लॉक को लेकर रेल कर्मचारियों को भी परेशानी हुई. स्टेशन में मौजूद यात्रियों का गुस्सा उन्हें ही झेलना पड़ा. वहीं, रिफंड को लेकर कुछ यात्रियों की रेलवे कर्मचारियों की नोंकझोंक भी हुई. बाद मे स्टेशन प्रबंधक के हस्तक्षेप के बाद सभी यात्रियों का टिकट रिफंड देने की व्यवस्था की गई.
यात्री सुरक्षा के लिए चल रहा था काम
मेगा ब्लॉक खत्म होने के बाद रेल कर्मचारियों ने राहत की सांस ली. इस ब्लॉक के बाद पहली ट्रेन 14024 बरौनी-नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस जंक्शन पर पहुंची. उसके बाद धीरे-धीरे सभी ट्रेनों को प्राथमिकता के आधार पर चलाया गया. छपरा स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही मरम्मती का काम चल रहा था.