ETV Bharat / state

छपरा मंडल कारा के बैरक में बरामद हुआ मोबाइल और चार्जर, छापेमारी में खुलासा

बिहार के विभिन्न जेलों में छापेमारी की गई है. छपरा मंडल कारा (Raids in Chapra Mandal Jail) में डीएम एसपी के नेतृत्व में छापा मारा गया. कुछ वार्ड से मोबाइल और चार्जर जब्त किए गए हैं.

Raids in Chapra Mandal Jail
Raids in Chapra Mandal Jail
author img

By

Published : Feb 24, 2022, 4:31 PM IST

सारण: बिहार में बढ़ते अपराध को रोकने के लिए पुलिस कई कदम उठा रही है. जेल के अंदर बैठे अपराधी कई बड़ी घटनाओं को बड़े आराम से अंजाम दिलाते हैं. ऐसे में बिहार के विभिन्न जिलों के जेलों में छापेमारी (Raid in jail) की गई. मंडल कारा छपरा में भी छापा मारा गया. जिलाधिकारी राजेश मीणा (DM Rajesh Meena) और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार द्वारा संयुक्त रूप से गुरुवार को मंडल कारा छपरा का औचक निरीक्षण कर छापेमारी की गई. इस दौरान सभी वार्डों का निरीक्षण किया गया.

पढ़ें: पुलिस को सुननी चाहिए पब्लिक की बात, इससे बढ़ेगा विश्वास: IG जितेन्द्र मिश्रा

छापेमारी के दौरान जिलाधिकारी राजेश मीणा और एसपी संतोष कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित थे. दोनों पदाधिकारियों ने जेल में सभी वार्ड में गहन छापेमारी की लेकिन किसी भी वार्ड से कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं की गई. छापेमारी के बाद जेल से बाहर निकलते हुए डीएम और एसपी ने मीडिया के द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर में बताया कि कुछ वार्ड से मोबाइल और चार्जर जब्त किए गए हैं.

डीएम ने बताया कि, कई कैदियों के वार्ड से खैनी और चूना का डिब्बा बरामद किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि यह रूटीन छापेमारी है और यह रूटीन छापेमारी अक्सर की जाती है. इसी क्रम में छपरा जेल में छापेमारी की गई है और कोई भी खास वस्तु बरामद नहीं हुई है. इस छापामारी में जिले के सभी वरीय पुलिस पदाधिकारी और एडीएम और एसडीएम भी उपस्थित थे.

पढ़ें: बेरोजगारी की वजह से बिहार में बढ़ा साइबर फ्रॉड, पैसे कमाने के लिए अपना रहे शॉर्ट कट तरीका

बता दें कि गुरुवार को खगड़िया, बेगूसराय, सिवान, अररिया और वैशाली सहित कई जेलों में छापेमारी की गई है. इस दौरान पुलिस को कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है. छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बलों को लगाया गया था.डीएम-एसपी के नेतृत्व में जेल में छापेमारी के दौरान पुलिस कर्मियों ने कैदियों के वार्डों को बारीकी से खंगाला. अंदेशा रहता है कि कैदी नशीले पदार्थों सहित कई आपत्तिजनक चीजों का इस्तेमाल करते हैं.

पढ़ें: पूर्वी चंपारण पुलिस की अनोखी पहल, ऑन द स्पॉट मामले के निपटारे के लिए 'पुलिस आपके द्वार' कार्यक्रम शुरू

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP



सारण: बिहार में बढ़ते अपराध को रोकने के लिए पुलिस कई कदम उठा रही है. जेल के अंदर बैठे अपराधी कई बड़ी घटनाओं को बड़े आराम से अंजाम दिलाते हैं. ऐसे में बिहार के विभिन्न जिलों के जेलों में छापेमारी (Raid in jail) की गई. मंडल कारा छपरा में भी छापा मारा गया. जिलाधिकारी राजेश मीणा (DM Rajesh Meena) और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार द्वारा संयुक्त रूप से गुरुवार को मंडल कारा छपरा का औचक निरीक्षण कर छापेमारी की गई. इस दौरान सभी वार्डों का निरीक्षण किया गया.

पढ़ें: पुलिस को सुननी चाहिए पब्लिक की बात, इससे बढ़ेगा विश्वास: IG जितेन्द्र मिश्रा

छापेमारी के दौरान जिलाधिकारी राजेश मीणा और एसपी संतोष कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित थे. दोनों पदाधिकारियों ने जेल में सभी वार्ड में गहन छापेमारी की लेकिन किसी भी वार्ड से कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं की गई. छापेमारी के बाद जेल से बाहर निकलते हुए डीएम और एसपी ने मीडिया के द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर में बताया कि कुछ वार्ड से मोबाइल और चार्जर जब्त किए गए हैं.

डीएम ने बताया कि, कई कैदियों के वार्ड से खैनी और चूना का डिब्बा बरामद किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि यह रूटीन छापेमारी है और यह रूटीन छापेमारी अक्सर की जाती है. इसी क्रम में छपरा जेल में छापेमारी की गई है और कोई भी खास वस्तु बरामद नहीं हुई है. इस छापामारी में जिले के सभी वरीय पुलिस पदाधिकारी और एडीएम और एसडीएम भी उपस्थित थे.

पढ़ें: बेरोजगारी की वजह से बिहार में बढ़ा साइबर फ्रॉड, पैसे कमाने के लिए अपना रहे शॉर्ट कट तरीका

बता दें कि गुरुवार को खगड़िया, बेगूसराय, सिवान, अररिया और वैशाली सहित कई जेलों में छापेमारी की गई है. इस दौरान पुलिस को कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है. छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बलों को लगाया गया था.डीएम-एसपी के नेतृत्व में जेल में छापेमारी के दौरान पुलिस कर्मियों ने कैदियों के वार्डों को बारीकी से खंगाला. अंदेशा रहता है कि कैदी नशीले पदार्थों सहित कई आपत्तिजनक चीजों का इस्तेमाल करते हैं.

पढ़ें: पूर्वी चंपारण पुलिस की अनोखी पहल, ऑन द स्पॉट मामले के निपटारे के लिए 'पुलिस आपके द्वार' कार्यक्रम शुरू

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.