सारणः उस समय हड़कंप मच गया, जब सारण में अजगर मिला. मामला पानापुर प्रखंड अंतर्गत सतजोड़ा बाजार स्थित एक हार्डवेयर गोदाम का है. जहां एक विशाल अजगर (Python Found In Saran) मिला. जिसके बाद दुकान आए लोगों में हड़कंप मच गया. इस बात की सूचना लोगों ने वन विभाग के पदाधिकारियों को दी गई. सूचना पर पहुंचे वन विभाग के कर्मियों ने अजगर को काफी मशक्कत के बाद पकड़ अपने साथ ले गए. इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.
यह भी पढ़ेंः मोतिहारी में छत पर सोए युवक की गला रेतकर हत्या, पत्नी गिरफ्तार
दस किलो वजन का था अजगरः बताया जाता है कि स्थानीय निवासी नंदकिशोर यादव के किसान हार्डवेयर के गोदाम में लगभग दस किलो का अजगर दिखा. अजगर मिलने से लोगों में हड़कंप (Fear Of Found Python ) मच गया. दुकानदार भी इस बात से हैरान था कि अजगर यहां कहां से आ गया. दुकानदार ने इसकी सूचना मशरक रेंज के वन विभाग के पदाधिकारियों को दी. जिसके बाद अजगर को पकड़ा गया.
छड़ के नीचे अजगर छिप कर बैठा थाः सूचना पाकर वनविभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी सतजोड़ा बाजार पहुंचे और बड़ी मुश्किल से इस विशाल अजगर को पकड़ा गया और उसे पकड़ अपने साथ ले गए. मौजूद लोगों ने बताया कि हार्डवेयर की दुकान में छड़ के नीचे अजगर छिप कर बैठा था. जब छड़ हटाने के क्रम में लोगों की इस पर नजर पड़ी तो हड़कंप मच गया. अजगर पकड़े जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली.