ETV Bharat / state

मढ़ौरा में बने रेल इंजन पर रोजा का नाम लिखने पर नाराज लोगों ने निर्माण कार्य रोका

मढ़ौरा रेल डीजल इंजन फैक्ट्री में रेल इंजन पर मढ़ौरा के बदले रोजा यूपी का नाम होने पर नाराज स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान आंदोलनकारियों ने निर्मित होकर निकल रहे रेल इंजन पर मढ़ौरा का नाम लिखने की मांग की.

रेल इंजन
author img

By

Published : Feb 11, 2019, 8:11 PM IST

सारणः मढ़ौरा रेल डीजल इंजन फैक्ट्री में रेल इंजन पर मढ़ौरा के बदले रोजा यूपी का नाम होने पर नाराज स्थानीय लोगों ने सोमवार को प्रदर्शन किया. इस दौरान आंदोलनकारियों ने फैक्ट्री का काम रोक कर जमकर नारेबाजी की.

यह प्रदर्शन स्थानीय मढ़ौरा से राजद विधायक जितेंद्र कुमार राय के नेतृत्व में किया गया. इनका कहना है कि उन्होंने सारण डीएम को लिखित आवेदन देकर अपनी मांग से अवगत कराया था इसके बावजूद हमारी मांगे पूरी नहीं की गई है. इससे नाराज लोगों ने उग्र आंदोलन किया है.

प्रदर्शन करते स्थानीय लोग
undefined

जल्द निर्णय लेने की लगाई गुहार

आंदोलनकारियों मुख्य मांगों में निर्मित होकर निकल रहे रेल इंजन पर मढ़ौरा का नाम लिखने, स्थानीय युवाओं को रेल फैक्ट्री में काम देने, बकाया मुआवजा का शीघ्र भुगतान करने सहित अन्य मांगें हैं. प्रदर्शनकारियों ने इस मुद्दे पर डीएम से न्यायोचित निर्णय करने की गुहार लगायी है.

सारणः मढ़ौरा रेल डीजल इंजन फैक्ट्री में रेल इंजन पर मढ़ौरा के बदले रोजा यूपी का नाम होने पर नाराज स्थानीय लोगों ने सोमवार को प्रदर्शन किया. इस दौरान आंदोलनकारियों ने फैक्ट्री का काम रोक कर जमकर नारेबाजी की.

यह प्रदर्शन स्थानीय मढ़ौरा से राजद विधायक जितेंद्र कुमार राय के नेतृत्व में किया गया. इनका कहना है कि उन्होंने सारण डीएम को लिखित आवेदन देकर अपनी मांग से अवगत कराया था इसके बावजूद हमारी मांगे पूरी नहीं की गई है. इससे नाराज लोगों ने उग्र आंदोलन किया है.

प्रदर्शन करते स्थानीय लोग
undefined

जल्द निर्णय लेने की लगाई गुहार

आंदोलनकारियों मुख्य मांगों में निर्मित होकर निकल रहे रेल इंजन पर मढ़ौरा का नाम लिखने, स्थानीय युवाओं को रेल फैक्ट्री में काम देने, बकाया मुआवजा का शीघ्र भुगतान करने सहित अन्य मांगें हैं. प्रदर्शनकारियों ने इस मुद्दे पर डीएम से न्यायोचित निर्णय करने की गुहार लगायी है.

Intro:डे प्लान की ख़बर हैं.
F.M:-DHARMENDRA KUMAR RASTOGI/SARAN/BIHAR
MOJO KIT NUMBER:-577
SLUG:-DISEL INJAN KARKHANA KO LEKAR PRADARSHAN
ETV BHARAT NEWS DESK

Anchor:-मढ़ौरा स्थित डीजल इंजन कारखाना में बन रहे इंजन पर यूपी के रोज़ा व गुजरात के गांधी नगर का नाम होने से नाराज स्थानीय हजारों ग्रामीणों ने एक दिवसीय धरना व प्रदर्शन का आयोजन कर अपनी गिरफ्तारी दी लेकिन थाने पर आने के बाद पुलिस द्वारा बांड भरवा कर जमानत दे दी गई.

इस धरना व प्रदर्शन का नेतृत्व स्थानीय मढ़ौरा से राजद विधायक जितेंद्र कुमार राय ने किया जबकि मुख्य रूप से पूर्व मुखिया परमात्मा राय व वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि हर्ष वर्द्धन दीक्षित सहित दर्जनों गांवों के हज़ारो भूमिदाता व किसान मौजूद थे.


Body:आंदोलनकारियों का मांग हैं कि मढ़ौरा में डीजल इंजन का निर्माण किया जा रहा है लेकिन यूपी के रोज़ा व गुजरात के गांधी नगर का नाम क्यों लिखा जा रहा हैं जबकि कारखाना के शिलान्यास के समय से ही निर्माण की बातें होती आ रही हैं.

लेकिन केंद्र की वर्तमान सरकार ने एक सुनियोजित साजिस के तहत बिहार के मढ़ौरा में निर्माण कराया जा रहा है जबकि नाम कही और का लिखा जा रहा है.


Conclusion:मालूम हो कि यूपीए की सरकार में तत्कालीन रेल मंत्री उस समय सारण लोकसभा से सांसद थे तो अपने क्षेत्र अंतर्गत मढ़ौरा में डीजल इंजन कारखाना का शिलान्यास किया था जिसमें अत्याधुनिक डीजल इंजन का निर्माण होना था लेकिन अब इसको असेम्बलिंग के रूप में दर्शाया जा रहा है.

हालांकि इंजन का निर्माण तो शुरू हो गया हैं लेकिन अभी तक भूमिदाताओं को मुवावजा नही मिला है जिससे ग्रामीण खासे नाराज़ हैं.

byte to byte:-
जितेंद्र कुमार राय विधायक
परमात्मा राय
हर्ष वर्धन दीक्षित

मढ़ौरा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार साह ने बताया कि प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को लॉ एंड ऑर्डर के तहत गिरफ्तार किया गया था लेकिन थाने में ही बांड भरवाकर जमानत दे दिया गया हैं.

byte:-धीरेंद्र कुमार साह, एसडीपीओं मढ़ौरा, सारण
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.