ETV Bharat / state

छपरा : आतंकी हमले से गुस्सायी छात्राओं ने कहा- खून का बदला खून - बिहार न्यूज

सुबह से ही छ्परा में दुकाने स्वतः बंद रहीं. छात्र और छात्राओं ने कई ग्रुप में बंट कर पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए.

बयान देती छात्राएं
author img

By

Published : Feb 16, 2019, 8:10 PM IST

छ्पराः पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में आज छात्र छात्राओं ने विरोध मार्च निकाला. जो शहर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ छ्परा कचहरी जंक्शन पहुंचा. यहां छात्र और छात्राओं ने पाकिस्तान विरोधी नारे लगाये और खून के बदले खून की मांग की गई.

बयान देती छात्राएं और छात्र
undefined

सुबह से ही छ्परा में दुकाने स्वतः बंद रहीं. छात्र और छात्राओं ने कई ग्रुप में बंट कर पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए. पुरे शहर में विरोध प्रदर्शन किया गया. पाकिस्तानी आतंकवादी द्वारा पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों की शहादत के बाद युवा वर्ग खासा आक्रोशित है. छात्र लगातार प्रधानमंत्री से कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.

protest
प्रदर्शन करते छात्र और छात्राएं
undefined

वहीं, छात्राओं ने कहा की देश की फौजें सुरक्षित नहीं हैं, तो हम कैसे सुरक्षित रह सकते हैं. हमें सुरक्षा चाहिए. प्रधानमंत्री पकिस्तान पर शीघ्र कारवाई करें. सबने एक स्वर से कहा की खून का बदला खून चाहिए. युवाओं के इस विरोध मार्च में हजारों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. ये विरोध मार्च जिधर से गुजरा वहां सड़कें पूरी तरह से जाम हो गईं.

छ्पराः पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में आज छात्र छात्राओं ने विरोध मार्च निकाला. जो शहर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ छ्परा कचहरी जंक्शन पहुंचा. यहां छात्र और छात्राओं ने पाकिस्तान विरोधी नारे लगाये और खून के बदले खून की मांग की गई.

बयान देती छात्राएं और छात्र
undefined

सुबह से ही छ्परा में दुकाने स्वतः बंद रहीं. छात्र और छात्राओं ने कई ग्रुप में बंट कर पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए. पुरे शहर में विरोध प्रदर्शन किया गया. पाकिस्तानी आतंकवादी द्वारा पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों की शहादत के बाद युवा वर्ग खासा आक्रोशित है. छात्र लगातार प्रधानमंत्री से कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.

protest
प्रदर्शन करते छात्र और छात्राएं
undefined

वहीं, छात्राओं ने कहा की देश की फौजें सुरक्षित नहीं हैं, तो हम कैसे सुरक्षित रह सकते हैं. हमें सुरक्षा चाहिए. प्रधानमंत्री पकिस्तान पर शीघ्र कारवाई करें. सबने एक स्वर से कहा की खून का बदला खून चाहिए. युवाओं के इस विरोध मार्च में हजारों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. ये विरोध मार्च जिधर से गुजरा वहां सड़कें पूरी तरह से जाम हो गईं.

Intro:खुन का बदला खुन चाहिये छ्परा।पंकज श्रीवास्तव ।छ्परा मे आज पुलवामा हमले मे मारे गये सीआरपीएफ के जवानों की ह्त्या के विरोध में आज छात्र छात्राओं ने विरोध मार्च निकाला ।जोकि शहर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ छ्परा कचहरी जंकशन पहुचा ।वहा पर छात्र और छात्राओं ने पाकिस्तान विरोधी नारे लगाये और खुन का खुन की माग की गयी ।


Body:आज अहले सुबह से छ्परा मे दुकाने स्वत बंद रही।छात्र और छात्राओं ने कई ग्रुप मे बट कर पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए। और पुरे शहर मे विरोध प्रदर्शन किया गया ।पाकिस्तानी आतंकवादी द्वारा पुलवामा मे सीआरपीएफ जवानों की ह्त्या के बाद युवा वर्ग खासा आक्रोशित है।और लगातार प्रधान मंत्री से कारवाई करने की माग कर रहे हैं ।छात्राओं नेकहा की देश की फौजें सुरक्षित नहीं है तो हम कैसे सुरक्षित रह सकते है ।हमे सुरक्षा चाहिये।और प्रधान-मंत्री पकिस्तान पर अति शीघ्र कारवाई करे ।सबने एक स्वर से कहा की खुन का बदला खुन चाहिये ।


Conclusion:छ्परा के युवाओं के इस विरोध मार्च मे हजारों छात्र छात्राओं ने भाग लिया ।और ये विरोध मार्च जिधर से गुजरा वहा सड़कें पूरी तरह से जाम हो गयी । बाईट छात्र और छात्राओं का
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.