छ्पराः पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में आज छात्र छात्राओं ने विरोध मार्च निकाला. जो शहर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ छ्परा कचहरी जंक्शन पहुंचा. यहां छात्र और छात्राओं ने पाकिस्तान विरोधी नारे लगाये और खून के बदले खून की मांग की गई.
सुबह से ही छ्परा में दुकाने स्वतः बंद रहीं. छात्र और छात्राओं ने कई ग्रुप में बंट कर पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए. पुरे शहर में विरोध प्रदर्शन किया गया. पाकिस्तानी आतंकवादी द्वारा पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों की शहादत के बाद युवा वर्ग खासा आक्रोशित है. छात्र लगातार प्रधानमंत्री से कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.
वहीं, छात्राओं ने कहा की देश की फौजें सुरक्षित नहीं हैं, तो हम कैसे सुरक्षित रह सकते हैं. हमें सुरक्षा चाहिए. प्रधानमंत्री पकिस्तान पर शीघ्र कारवाई करें. सबने एक स्वर से कहा की खून का बदला खून चाहिए. युवाओं के इस विरोध मार्च में हजारों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. ये विरोध मार्च जिधर से गुजरा वहां सड़कें पूरी तरह से जाम हो गईं.