ETV Bharat / state

छपरा कचहरी स्टेशन पर स्टॉपेज खत्म किए जाने का विरोध, इन एक्सप्रेस ट्रेनों को रोकने की मांग - Chapra Kacheri station

छपरा कचहरी स्टेशन पर कोरोना काल के दौरान एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज बंद कर दिया गया था. जो अबतक नहीं चालू हआ है. जिससे लोगों को परेशानी हो रही है. लोग लगातार ट्रेनों के ठहराव की मांग (Termination of Stoppage of Trains At Chapra Kacheri Station) कर रहे हैं. वहीं जन आंदोलन की भी तैयारी की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर..

छपरा कचहरी स्टेशन
छपरा कचहरी स्टेशन
author img

By

Published : Apr 14, 2022, 10:16 AM IST

सारण: छपरा कचहरी स्टेशन (Chapra Kacheri Station) पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर जोन (North Eastern Railway Gorakhpur) का एक ऐसा स्टेशन है, जहां पर मेन लाइन की कोई भी ट्रेन नहीं रुकती है. इस स्टेशन पर ट्रेनों को प्रोसीड सिग्नल दिखाकर रवाना कर दिया जा रहा है. इससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि छपरा जंक्शन यहां से लगभग ढ़ाई किलोमीटर दूर है.

ये भी पढ़ें-आरोप- छपरा कचहरी रेलवे कॉलोनी की मरम्मत के नाम पर लाखों की हुई हेराफेरी

कचहरी स्टेशन पर नहीं हो रहा एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव: छपरा कचहरी स्टेशन शहर के मध्य में होने के कारण सभी कार्यालय जिसमें जिला अधिकारी का कार्यालय, पुलिस अधीक्षक का कार्यालय, सिविल कोर्ट और अन्य सभी कार्यालय स्टेशन से 1 किलोमीटर की परिधि के अंदर हैं. लेकिन यहां पर ट्रेनों के नहीं रुकने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्टेशन पर ट्रेनों के न रुकने से परेशान होकर लोग अब आंदोलन के मूड में हैं और अब यहां पर एक बड़ा जन आंदोलन शुरुआत करने की तैयारी हो रही है.

कोरोना काल से पहले होता था चार ट्रेनों का ठहराव: बता दें कि कोरोना काल से पहले यहां पर 4 एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव होता था, चूंकि यह स्टेशन शहर के मध्य में है इसलिए लोग यहां से उतर कर आराम से अपने-अपने घरों को चले जाते थे. लेकिन कोरोना काल के बाद से यहां पर सभी गाड़ियों का ठहराव समाप्त कर दिया गया है और अभी तक किसी भी ट्रेन का स्टॉपेज शुरू नहीं किया गया है. इसके लेकर स्थानीय निवासियों ने मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी और महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर से भी कई बार गुहार लगाई है, लेकिन आज तक गाड़ियों के स्टॉपेज नहीं शुरू किए गए हैं.

आंदोलन के मुड में हैं स्थानीय लोग: कोविड काल के पहले यहां पर सिवान समस्तीपुर इंटरसिटी ट्रेन, छपरा सोनपुर पैसेंजर और गोरखपुर पाटलिपुत्र ट्रेनों का परिचालन होता था. जिसे बंद कर दिया गया है. मौर्य एक्सप्रेस और लिच्छवि एक्सप्रेस का यहां स्टॉपेज था. उसे भी बंद कर दिया गया है. इन ट्रेनों के यहां स्टॉपेज होने से रेलवे को आमदनी में भी वृद्धि होगी. वहीं अगर इन ट्रेनों का स्टॉपेज शुरू नहीं किया गया तो स्थानीय लोग आंदोलन करेंगे.

ये भी पढ़ें-छपरा कचहरी स्टेशन पर निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार! बनते ही ढह रहा नाला, DRM वाराणसी ने दिए जांच के आदेश

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सारण: छपरा कचहरी स्टेशन (Chapra Kacheri Station) पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर जोन (North Eastern Railway Gorakhpur) का एक ऐसा स्टेशन है, जहां पर मेन लाइन की कोई भी ट्रेन नहीं रुकती है. इस स्टेशन पर ट्रेनों को प्रोसीड सिग्नल दिखाकर रवाना कर दिया जा रहा है. इससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि छपरा जंक्शन यहां से लगभग ढ़ाई किलोमीटर दूर है.

ये भी पढ़ें-आरोप- छपरा कचहरी रेलवे कॉलोनी की मरम्मत के नाम पर लाखों की हुई हेराफेरी

कचहरी स्टेशन पर नहीं हो रहा एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव: छपरा कचहरी स्टेशन शहर के मध्य में होने के कारण सभी कार्यालय जिसमें जिला अधिकारी का कार्यालय, पुलिस अधीक्षक का कार्यालय, सिविल कोर्ट और अन्य सभी कार्यालय स्टेशन से 1 किलोमीटर की परिधि के अंदर हैं. लेकिन यहां पर ट्रेनों के नहीं रुकने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्टेशन पर ट्रेनों के न रुकने से परेशान होकर लोग अब आंदोलन के मूड में हैं और अब यहां पर एक बड़ा जन आंदोलन शुरुआत करने की तैयारी हो रही है.

कोरोना काल से पहले होता था चार ट्रेनों का ठहराव: बता दें कि कोरोना काल से पहले यहां पर 4 एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव होता था, चूंकि यह स्टेशन शहर के मध्य में है इसलिए लोग यहां से उतर कर आराम से अपने-अपने घरों को चले जाते थे. लेकिन कोरोना काल के बाद से यहां पर सभी गाड़ियों का ठहराव समाप्त कर दिया गया है और अभी तक किसी भी ट्रेन का स्टॉपेज शुरू नहीं किया गया है. इसके लेकर स्थानीय निवासियों ने मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी और महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर से भी कई बार गुहार लगाई है, लेकिन आज तक गाड़ियों के स्टॉपेज नहीं शुरू किए गए हैं.

आंदोलन के मुड में हैं स्थानीय लोग: कोविड काल के पहले यहां पर सिवान समस्तीपुर इंटरसिटी ट्रेन, छपरा सोनपुर पैसेंजर और गोरखपुर पाटलिपुत्र ट्रेनों का परिचालन होता था. जिसे बंद कर दिया गया है. मौर्य एक्सप्रेस और लिच्छवि एक्सप्रेस का यहां स्टॉपेज था. उसे भी बंद कर दिया गया है. इन ट्रेनों के यहां स्टॉपेज होने से रेलवे को आमदनी में भी वृद्धि होगी. वहीं अगर इन ट्रेनों का स्टॉपेज शुरू नहीं किया गया तो स्थानीय लोग आंदोलन करेंगे.

ये भी पढ़ें-छपरा कचहरी स्टेशन पर निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार! बनते ही ढह रहा नाला, DRM वाराणसी ने दिए जांच के आदेश

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.