छपरा: बिहार के खेल मंत्री रह चुके जनार्दन सिंह सिग्रिवाल का नाम करोड़पति सांसदों की सूची में नहीं है. उन्होंने महाराजगंज लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया है. एनडीए उम्मीदवार सारण प्रमंडल के सिवान, गोपालगंज और महाराजगंज से लोकसभा चुनाव के एकमात्र ऐसे प्रत्याशी हैं, जो करोड़पति नहीं हैं.
दो-दो बार बिहार सरकार मे मंत्री रह चुके सिग्रिवाल वर्तमान समय मे महराजगंज के सांसद हैं. इसके बाद भी वे करोड़पति नहीं हैं, वो महज लखपति हैं. अपने सादगीपूर्ण जीवन के लिये जाने जाने वाले सिग्रिवाल को लोग जमीन से जुड़ा नेता मानते हैं.
ये रहा संपत्ति का विवरण
- बीजेपी प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रिवाल की चल सम्पत्ति 29 लाख 77 हजार रुपये मात्र है.
- उनकी पत्नी शिव कुमारी देवी के पास भी सम्पत्ति है.
- बीजेपी उम्मीदवार की आमदनी दस लाख 73 हजार रुपये प्रतिवर्ष है.
- जबकि पत्नी की कमाई 3 लाख 16 हजार रुपये की सलाना है.
- उनके ऊपर बैंक ऑफ बड़ौदा 3 लाख 76 हजार का लोन है.
- यह खुलासा नामांकन दाखिले के समय जिला निर्वाचन पदाधिकारी को दिये गए शपथ पत्र से हुआ हैं.
- शपथ पत्र में कहा गया है कि उनके पास 25 लाख का सामान भी है. इसके साथ ही दस लाख की पैतृक संपत्ति है.
क्रिमिनल एक्टिविटी और पढ़ाई
सिग्रिवाल पर नगर थाना छपरा और जलालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज हैं. हालांकि वो किसी भी मामले में दोषी नहीं पाये गये हैं. उन्होंने जिले के राजेन्द्र कॉलेज से स्नातक की तक की पढ़ाई की है. वाहन के मामले मे सिग्रिवाल के पास दो स्कार्पियो, एक जीप और एक मार्शल गाड़ी है. वर्तमान समय में जब विधायकों और सांसदो की सम्पत्ति मे बेताहाशा वृद्धि हो रही है. ऐसे समय में सिग्रिवाल सरीखे नेता भारतीय राजनीति में कम धनबल वाले नेता हैं.