ETV Bharat / state

छपरा में प्रोपर्टी डीलर की हत्या के बाद बवाल, मेडिकल स्टाफ के साथ मारपीट.. हड़ताल पर डॉक्टर्स - Strike in Chapra Sadar Hospital

गोली से घायल शख्स की मौत के बाद छपरा सदर अस्पताल में तोड़फोड़ की गई है. वहीं इस घटना से नाराज नाराज डॉक्टरों और कर्मचारियों ने हड़ताल कर दी (Strike in Chapra Sadar Hospital) है. जिस वजह से मरीजों को काफी परेशानी हो रही है.

छपरा में प्रोपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या
छपरा में प्रोपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या
author img

By

Published : Dec 17, 2022, 12:33 PM IST

Updated : Dec 17, 2022, 1:31 PM IST

छपरा में प्रोपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या

छपरा: बिहार के छपरा में प्रोपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या (Property Dealer shot dead in Chapra) कर दी गई. रिविलगंज थाना क्षेत्र के देवरिया में प्रॉपर्टी डीलर को बदमाशों ने गोली मार दी. जिसके बाद उसे जख्मी हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां उसकी मौत हो गई. परिजनों और समर्थकों ने अस्पताल में भारी लापरवाही का आरोप लगाकर डॉक्टर के कक्ष में तोड़फोड़ की.

ये भी पढ़ें: छपरा में दो पक्षों के बीच मारपीट में चली गोली, एक की मौत, 3 घायल

प्रोपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या: मृतक गोरख महतो प्रापर्टी डीलर का काम करता था. माना जा रहा है इसी को लेकर विवाद में उसकी हत्या की गई है. वर्तमान नगर निकाय चुनाव में वह उम्मीदवार भी था. परिजनों के मुताबिक देवरिया गांव में आज सुबह अपराधियों ने उसे गोली मार दी. अपराधियों ने गोली उसके सिर में मारी. परिजनों का कहना है कि जब उसे उठाकर हमलोग छपरा सदर अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने तुरंत उसका इलाज शुरू नहीं किया, जिससे उसकी मौत हो गई.

मौत के बाद परिजनों ने काटा बवाल: वहीं डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित करने के बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और वहां मौजूद लोग उग्र हो गए और छपरा सदर अस्पताल में तोड़फोड़ शुरू कर दी. अस्पताल स्टाफ, नर्स और डाक्टरों से भी जमकर हाथापाई की. डॉक्टर और अस्पताल स्टाफ किसी तरह से अपनी जान बचाकर भागे. घटना की जानकारी मिलने के बाद काफी संख्या में पुलिस बल पहुंचा और पुलिस के वरीय अधिकारियों के द्वारा लोगों को शांत कराया गया. बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

छपरा सदर अस्पताल में हड़ताल: उधर, इस घटना के बाद अस्पताल स्टाफ में काफी रोष व्याप्त है. हंगामा और तोड़फोड़ के बाद डॉक्टरों ने हड़ताल कर दी है. जिसके मरीजों की परेशानी बढ़ गई है. डॉक्टरों ने तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है.

छपरा में प्रोपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या

छपरा: बिहार के छपरा में प्रोपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या (Property Dealer shot dead in Chapra) कर दी गई. रिविलगंज थाना क्षेत्र के देवरिया में प्रॉपर्टी डीलर को बदमाशों ने गोली मार दी. जिसके बाद उसे जख्मी हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां उसकी मौत हो गई. परिजनों और समर्थकों ने अस्पताल में भारी लापरवाही का आरोप लगाकर डॉक्टर के कक्ष में तोड़फोड़ की.

ये भी पढ़ें: छपरा में दो पक्षों के बीच मारपीट में चली गोली, एक की मौत, 3 घायल

प्रोपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या: मृतक गोरख महतो प्रापर्टी डीलर का काम करता था. माना जा रहा है इसी को लेकर विवाद में उसकी हत्या की गई है. वर्तमान नगर निकाय चुनाव में वह उम्मीदवार भी था. परिजनों के मुताबिक देवरिया गांव में आज सुबह अपराधियों ने उसे गोली मार दी. अपराधियों ने गोली उसके सिर में मारी. परिजनों का कहना है कि जब उसे उठाकर हमलोग छपरा सदर अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने तुरंत उसका इलाज शुरू नहीं किया, जिससे उसकी मौत हो गई.

मौत के बाद परिजनों ने काटा बवाल: वहीं डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित करने के बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और वहां मौजूद लोग उग्र हो गए और छपरा सदर अस्पताल में तोड़फोड़ शुरू कर दी. अस्पताल स्टाफ, नर्स और डाक्टरों से भी जमकर हाथापाई की. डॉक्टर और अस्पताल स्टाफ किसी तरह से अपनी जान बचाकर भागे. घटना की जानकारी मिलने के बाद काफी संख्या में पुलिस बल पहुंचा और पुलिस के वरीय अधिकारियों के द्वारा लोगों को शांत कराया गया. बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

छपरा सदर अस्पताल में हड़ताल: उधर, इस घटना के बाद अस्पताल स्टाफ में काफी रोष व्याप्त है. हंगामा और तोड़फोड़ के बाद डॉक्टरों ने हड़ताल कर दी है. जिसके मरीजों की परेशानी बढ़ गई है. डॉक्टरों ने तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है.

Last Updated : Dec 17, 2022, 1:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.