सारण(छपरा): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सड़क और पुल से जुड़ी बहुप्रतीक्षित योजनाओं का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास किया. इस मौके पर उनके अभिभाषण को बीजेपी के जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा के नेतृत्व में जिले के सारे शक्ति केंद्रों और बूथों पर सुना गया. प्रधानमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि वैश्विक महामारी के इस दौर में भी हमने अपने कार्यों को काफी गति से पूरा करने का प्रयास किया है और आगे भी यह प्रयास जारी रहेगा.
कई महत्वपूर्ण पुलों का शिलान्यास
इस मौक पर बख्तियारपुर-रजौली फोरलेन सड़क का निर्माण, आरा-परारिया फोरलेन सड़क का निर्माण, परारिया-मोहनिया सड़क का निर्माण, नरेनपुर-पूर्णिया फोरलेन सड़क का निर्माण, रामनगर-चंदौली सड़क का निर्माण, 45945 गांव के घर तक फाइबर प्रोजेक्ट की शुरुआत, कोसी नदी पर नए फोर लेन पुल का निर्माण, विक्रमशिला सेतु के समानांतर फोरलेन पुल का निर्माण, कोसी नदी पर चार नए पुल का निर्माण, रामपुर-कन्हौली 6 लेन सड़क का निर्माण, बिहार के 9 एनएच परियोजनाओं का शिलान्यास और गांधी सेतु के समानांतर 4 नए फोरलेन पुल का शिलान्यास किया.
कई नेता रहे मौजूद
इस दौरान सारण अकादमी शक्ति केंद्र पर बीजेपी नेता डॉ. विजयारानी सहित बीजेपी के जिला महामंत्री शांतनु कुमार, जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, सुपन राय, बलवंत सिंह, सांसद कार्यालय प्रभारी कमलेश सिंह, कृष्णकांत शाही, अमरजीत सिंह सहित तमाम पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ शक्ति केंद्र पर जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने प्रधानमंत्री के अभिभाषण को सुना.