छपरा(सोनपुर): गंगा नदी के किनारे सबलपुर दियारा में कटाव निरोधक कार्य कराया जा रहा है. इस इलाके में गंगा का जलस्तर बढ़ने के बाद बाढ़ का पानी पूरे गांव में प्रवेश कर जाता है. हर साल यही स्थिति होती है. डीएम ने सम्बंधित अभियंता को 10 दिनों के अंदर काम पूरा कराने का निर्देश दिया है.
'नहीं हो पाती मुकम्मल व्यवस्था'
सबलपुर वासियों का कहना है कि हर साल ऐसे ही काम होता है. फिर भी पानी गांव में घुस ही जाता है. सरकार अपने हिसाब से काम कराती है, लेकिन मुकम्मल व्यवस्था नहीं कर पाती है. जिस कारण हमलोगों को बाढ़ आने पर घर छोड़ कर दूसरी जगह जाना पड़ता है.
ये भी पढ़ेंः बिहार के कई जिलों में तेज बिजली गर्जन के साथ हो सकती है बारिश- मौसम विभाग
कटाव निरोधक कार्य में 44.50 करोड़ होंगे खर्च
कुछ दिन पहले छपरा जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने सबलपुर में बन रहे कटाव निरोधक कार्य का स्थल निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान डीएम ने सम्बंधित अभियंता को निर्देश दिया था कि 10 दिनों के अंदर काम पूरा कराया जाए. साथ ही बाढ़ के समय चौकसी बरती जाए. बता दें कि 2,710 मीटर की लम्बाई में चल रहे तटबंध के कार्य को पूरा कराने के लिए 44.50 करोड़ रुपये खर्च होंगे.