सारण: जिले में सरयू नदी के तट पर कार्तिक पूर्णिमा के दिन लगने वाले गोदना-सेमरिया मेले की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. मंगलवार को मेले का आगाज हो जाएगा. इसको लेकर रिविलगंज नगर पंचायत और सदर अनुमंडल प्रशासन सक्रिय है.
गंगा स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा नही हो. इसके लिए सरयू नदी के घाट पर बैरिकेडिंग लगाई गई है. वहीं, शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के लिए दर्जनों चापाकल भी लगाए गए हैं. मेले में जगह-जगह पर शौचालय का निर्माण कार्य भी तेजी से किया जा रहा है.
कार्तिक पूर्णिमा को होगा मेले का आगाज
गौरतलब है कि आज शाम विधिवत उद्घाटन के बाद 12 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के दिन मेले का आगाज हो जाएगा. नगर पंचायत अध्यक्ष अमिता यादव ने बताया की गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं के लिए रात्रि में ठहराव, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था और शौचालय का निर्माण कराया गया है. साथ ही मेले में आने वाले लोगों को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए नगर पंचायत प्रयासरत है.
चार किलोमीटर में लगता है मेला
इलाके के लोगों ने बताया कि गोदना-सेमरिया मेला लगभग चार किलोमीटर के क्षेत्र में लगता है. जिसके लिए स्थानीय नगर पंचायत और प्रशासन के जरिए जगह-जगह पर पुलिस बल की तैनाती की जाती है. साथ ही हाजीपुर से गाजीपुर को जोड़ने वाले NH-19 को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया जाता है.
सुरक्षा के मद्देनजर सरयू तट पर लगाई गई बैरिकेडिंग
स्थानीय किशोर सिंह पप्पू ने बताया कि स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर सरयू नदी तट पर बैरिकेडिंग लगाई गई है. ताकि स्नान के दौरान किसी प्रकार की अनहोनी नहीं हो. लोग श्रद्धापूर्वक स्नान करें. उन्होंने बताया कि मेले में आने वाली महिलाओं के गंगा स्नान की परंपरा को लेकर स्थानीय लोग भी जुटे हुए है.
आज होगा उद्घाटन
बता दें कि मेले का विधिवत उद्घाटन आज देर शाम सारण स्नातक क्षेत्र के विधान पार्षद डॉ. वीरेंद्र नारायण यादव, क्षेत्रीय विधायक डॉ. सीएन गुप्ता, रिविलगंज के प्रखंड प्रमुख राहुल राज, नगर पंचायत अध्यक्ष अमिता यादव, मेला समिति अध्यक्ष सह सदर अनुमंडल पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा, सचिव सह रिविलगंज नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रौशन कुमार रौशन और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोगों की उपस्थिति में किया जाएगा.